10 Sep 2025
Photo: Instagram @realhinakhan
एक्ट्रेस हिना खान, ब्रेस्ट कैंसर से रिकवर कर रही हैं. कीमोथेरेपी के बाद वो अब जाकर काम पर लौटी हैं. पिछले कुछ महीनों से ही एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हुई हैं.
Photo: Instagram @realhinakhan
पर हिना के लिए ये जर्नी बिल्कुल भी आसान नहीं. हर दूसरे दिन हिना को हाथ या पैर में सूजन की दिक्कत आ रही है. वो चप्पल भी नहीं पहन पा रही हैं.
Photo: Instagram @realhinakhan
इसके अलावा हिना, लगातार पति रॉकी जायसवाल के साथ शूटिंग कर रही हैं. ऐसे में उनके लिए तैयार होना भी एक बड़ा टास्क हो रहा है.
Photo: Instagram @realhinakhan
कैंसर की रिकवरी स्टेज पर हिना काफी संघर्ष कर रही हैं. हाल ही में हिना ने सोशल मीडिया पर खुद के दिनचर्या की कुछ तस्वीरें शेयर कीं.
Photo: Instagram @realhinakhan
इनमें हिना ने बताया कि एक दिन तो ऐसा हुआ कि 40 कपड़े उन्होंने ट्राय किए. इसके बाद जाकर वो तैयार हुईं. शो किया. घर लौटीं.
Photo: Instagram @realhinakhan
हिना ने ये भी बताया कि कैंसर रिकवरी स्टेज पर उनकी नसें काफी कमजोर हो गई हैं. थोड़ा-सा किसी चीज से टकराने के कारण उन्हें बॉडी में नील पड़ जाता है.
Photo: Instagram @realhinakhan
कई बार उनसे कुछ पहना भी नहीं जा रहा है. पर हिना कभी हार मानने वालों में से नहीं रही हैं. हिना ने कहा- शो मस्ट गो ऑन.
Photo: Instagram @realhinakhan