शो में मह‍िला ने काटे बाल, देखकर रो पड़ीं ह‍िना-सोनाली, नहीं भूलीं कैंसर का दर्द

16 OCT 2025

Photo: X @ColorsTV

शो 'पति पत्नी और पंगा' में इस वीक इमोशनल मोमेंट देखने को मिलेगा. प्रोमो सामने आया है जिसमें सोनाली बेंद्रे और हिना खान रोती नजर आईं.

रो पड़ीं हिना-सोनाली

Photo: Screengrab

रुबीना दिलैक को टास्क में डेयर मिलता है. उन्हें ऑडियंस में बैठे किसी भी शख्स को कंविंस कर उनके बाल काटने हैं.

Photo: Screengrab

रुबीना एक लेडी को बाल कटवाने के लिए मनाती हैं. जो कि एक्ट्रेस की खातिर थोड़ी सी लेंथ ट्रिम कराने को राजी हो जाती है.

Photo: Screengrab

बाद में लेडी रुबीना से अपने लंबे बालों को शोल्डर तक काटने को कहती है. क्योंकि उसका सपना है वो कैंसर पेशेंट को अपने बाल दान करे.

Photo: X @ColorsTV

ये मोमेंट देख हिना खान और सोनाली बेंद्रे इमोशनल हो जाती हैं. मुनव्वर उन्हें संभालते दिखे. सोनाली और हिना एक दूसरे के गले लगकर रोती हैं.

Photo: Screengrab

हिना उस लेडी को गले से लगा लेती हैं. वो कहती हैं- आपको अंदाजा भी नहीं है इन बालों से किसी को कितनी खुशी मिल सकती है. ये करने के लिए बहुत शुक्रिया.

Photo: Screengrab

''हर दिन मैं विग पहनती हूं. ये भी किसी और के बाल हैं. ठीक वैसे जैसे इन्होंने अपने बालों को काटकर दान दिया है.''

Photo: Screengrab

सोनाली ने लेडी की तारीफ में कहा कि जितनी खूबसूरत वो दिखती हैं. उससे भी ज्यादा खूबसूरत उनका दिल है. सेट पर ये नजारा देख सभी इमोशनल हुए.

Photo: Screengrab