टीवी एक्टर्स पर फरहाना ने किया कमेंट, भड़कीं हिना खान, बोलीं- बिग बॉस थिएटर में दिखा रहे क्या?

9 Sept 2025

Photo: Instagram/@realhinakhan

बिग बॉस 19 में आईं कश्मीरी एक्ट्रेस फरहाना भट्ट चर्चा में हैं. वीकेंड का वार पर सलमान खान से डांट खाने के बाद अब फरहाना हिना खान के निशाने पर आ गई हैं. 

फरहाना पर भड़कीं हिना

Photo: Youtube Screengrab

शो पर नॉमिनेशन टास्क के दौरान फरहाना ने टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर के करियर पर तंज कसा. टास्क में अशनूर को गिनती गिननी थी और फरहाना को उन्हें रोकना-टोकना था.

Photo: Instagram/@ashnoorkaur

फरहाना भट्ट ने अशनूर से कहा था कि उन्होंने कभी टीवी में काम नहीं किया, क्योंकि उन्हें दिलचस्पी नहीं थी. अशनूर महज 21 साल की उम्र में बिग बॉस में आ गई हैं, जो कि काफी जल्दी है. 

Photo: Youtube Screengrab

फरहाना की बात टीवी एक्ट्रेस हिना खान को अच्छी नहीं लगी. ऐसे में उन्होंने X पर ट्वीट किया, 'क्या भारतीय टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो थिएटर में प्रीमियर किया जाता है? मेरे हिसाब से तो टेलीविजन पर आता है.'

Photo: Instagram/@realhinakhan

उन्होंने आगे लिखा, 'है न? हमारे टेलीविजन का दिल ही इतना बड़ा है कि कोई भी एरा-गेरा स्टार बन जाता है. इसके लिए अलहमदुलिल्लाह. मेरा मुंह मत खुलवाइए.'

Photo: Instagram/@realhinakhan

'हम अपने मीडियम में अच्छा काम करते हैं और दूसरे मीडियम की इज्जत करते हैं. टीवी पर आकर खुद को फिल्म एक्टर कहकर बड़ा बताना... खाली बर्तनों से सिर्फ शोर आता है. कृपया टीवी की बेइज्जती न करें. शो पर ध्यान दें.'

Photo: Instagram/@realhinakhan

वीकेंड का वार पर होस्ट सलमान खान ने फरहाना भट्ट को घरवालों को अपशब्द कहने को लेकर झाड़ लगाई थी. बता दें कि नॉमिनेशन टास्क अभी पूरा होना बाकी है.

Photo: Youtube Screengrab