पति से परेशान हुईं हिना? 7 साल छोटे हीरो को किया प्रपोज, बोलीं- शादी कर लो

16 Sep 2025

PHOTO: Screengrab 

हिना खान टेलीविजन की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. इन दिनों वो अपने हसबैंड रॉकी जायसवाल संग पति, पत्नी और पंगा शो में नजर आ रही हैं.

 दूसरी शादी करेंगी हिना?

PHOTO: Screengrab 

शो में हिना और उनके हसबैंड की रियल पर्सनैल्टी फैन्स को काफी पसंद आ रही है. इस बीच एक्ट्रेस का एक मजेदार वीडियो सामने आया है.

PHOTO: Screengrab 

हिना मस्ती-मजाक करते हुए अभिषेक कुमार से कहती हैं कि मेरे पति का क्या हाल कर दिया. इस पर अभिषेक कहते हैं कि अभी आप क्या चाहती हैं.

PHOTO: Screengrab 

वो हिना से पूछते हैं कि अभी भी आपको आपके पति हैंडसम लग रहे हैं. इस पर एक्ट्रेस कहती हैं कि अभिषेक तू मुझसे शादी कर ले.

PHOTO: Screengrab 

अभिषेक कहते हैं कि मतलब देख लो. पति, पत्नी और पंगा में ये सब भी हो सकता है. मुझ जैसे को भी हां हो सकती है.

PHOTO: Screengrab 

हिना कहती हैं कि हां इस जैसे को भी हां हो सकती है, लेकिन शादी के बाद पिटेगा कौन ये? इस पर अभिषेक कहते हैं कि अगर हिना जी से शादी हो जाए, तो मैं पिटने के लिए रेडी हूं.

PHOTO: Screengrab 

फैन्स को हिना खान और अभिषेक की मस्ती खूब पसंद आ रही है. वहीं कुछ एक्ट्रेस की बातों से सरप्राइज नजर आए.  

Video: Instagram @ss_crazy_7