1 SEP 2025
Photo: Instagram @colorstv
टीवी शो 'पति पत्नी और पंगा' में न्यूलीमैरिड कपल हिना खान और रॉकी जायसवाल अपनी केमिस्ट्री और बॉन्ड से फैंस को इंप्रेस करते नजर आ रहे हैं.
Photo: Yogen Shah
मगर अब शो में रॉकी पत्नी हिना खान की पोल खोलते दिखे. उन्होंने कहा कि शादी में वो एडजस्ट कर रहे हैं, मगर हिना एडजस्ट नहीं करती हैं.
Photo: Instagram @colorstv
शो का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सामने आया है. वीडियो में होस्ट मुनव्वर फारूकी ने रॉकी से सवाल किया कि हिना ऑनस्क्रीन जितनी सुशील पत्नी हैं, क्या वो ऑफस्क्रीन भी उतनी ही सुशील वाइफ हैं?
Photo: Instagram @colorstv
इसपर रॉकी ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया. रॉकी बोले- सारी पत्नियों को अगर ऑनस्क्रीन रखोगे तो ऐसा लगेगा कि वो आइडल वाइफ हैं, लेकिन असल जिंदगी में कोई भी नहीं है.
Photo: Yogen Shah
हिना के बारे में रॉकी आगे बोले- मैडम को चाहिए सबकुछ प्रीमियम...कभी एडजस्ट भी तो करना पड़ता है न. अगर सुशील होती तो ये करती एडजस्ट.
Photo: Instagram @colorstv
रॉकी के इस जवाब से हिना गुस्से से तिलमिलाती दिखीं. वो गुस्से में रॉकी को घूरती नजर आईं. हालांकि, ये सबकुछ शो में हंसी-मजाक में हुआ.
Photo: Instagram @colorstv
हिना खान की बात करें तो उन्होंने 4 जून को लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी रचाई थी. हिना ने वेडिंग फोटोज पोस्ट करके फैंस को गुडन्यूज दी थी.
Photo: Instagram @realhinakhan