हिना से डरती है सास, नहीं लेना चाहती पंगा, TV पर बोलीं- 'अक्षरा' जैसी बहू चाहिए थी

2 Sep 2025

PHOTO: Screengrab 

इस वीकेंड पति, पत्नी और पंगा में टीवी एक्ट्रेसेस की सास धमाल मचाती दिखीं. एपिसोड की लाइमलाइट हिना खान की सास लता जायसवाल के नाम रही.

हिना की सास ने खोली पोल

PHOTO: Screengrab 

रॉकी जायसवाल की मां पहली बार टीवी पर आईं और आते ही छा गईं. शो में उनका बहू के प्रति लाड और प्यार देखकर फैन्स सरप्राइज हो गए.

PHOTO: Screengrab 

लता जायसवाल ने कहा कि वो हमेशा से चाहती थीं कि रियल लाइफ में उन्हें 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा जैसी बहू मिले.

PHOTO: Screengrab 

रॉकी की मां ने कहा कि लेकिन हिना रियल लाइफ में ऑन स्क्रीन कैरेक्टर से बिल्कुल हटकर हैं. असल जिंदगी में वो मुंह पर बात कहने वाली, स्ट्रॉन्ग और कैंडिड हैं.

PHOTO: Screengrab 

रॉकी की मां ने ये भी कहा कि हिना के खाने में नखरे बहुत हैं. इसे खाना बनाना नहीं आता, लेकिन उसमें कमियां जरूर बता देगी.

PHOTO: Instagram @colorstv

इस पर अविका गौर कहती हैें कि सास हो आप सास. हिना की सास ने एक्ट्रेस की बातों का जवाब देते हुए कहा कि हां, लेकिन इससे पंगा कौन ले.

PHOTO: Screengrab 

सोशल मीडिया पर सास-बहू की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. फैन्स का कहना है कि ऐसी सास हर किसी को मिलनी चाहिए.  

PHOTO: Screengrab