शादी के 5 महीने बाद पति को परेशान कर रहीं हिना? रॉकी ने की शिकायत, पकड़ा माथा फिर...

23 Nov 2025

Photos: Instagram @realhinakhan

हिना खान और रॉकी जायसवाल टीवी टाउन के मोस्ट एडोरेबल कपल हैं. दोनों की खट्टी-मीठी नोकझोंक और प्यार भरा रिश्ता फैंस को कपल गोल्स देता है. 

हिना-रॉकी की नोकझोंक

Photos: Instagram @realhinakhan

हिना और रॉकी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. दोनों अक्सर ही एक दूसरे संग मजेदार फनी रील्स वीडियो शेयर करते हैं. 

Photos: Instagram @realhinakhan

अब उन्होंने एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस की भी हंसी छूट गई है. हिना और रॉकी का ये लिपसिंक वीडियो है. 

Videos: Instagram @realhinakhan

वीडियो में देख सकते हैं कि रॉकी काफी परेशन नजर आ रहे हैं. वो पत्नी हिना से पूछते हैं- मुझे परेशान करके तुम्हें क्या मिला?

Photos: Instagram @realhinakhan

इसके जवाब में हिना गाने पर लिपसिंक करते हुए कहती हैं- 'अब जाके आया मेरे बेचैन दिल को करार.' हिना फिर डांस करके रॉकी को चिढ़ाने लगती हैं.

Photos: Instagram @realhinakhan

हिना को मजे से डांस करता देख रॉकी अपना माथा पकड़ लेते हैं. हालांकि, हिना और रॉकी ने सिर्फ मस्ती मजाक में ही ये फनी वीडियो बनाया है. 

Photos: Instagram @realhinakhan

हिना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- उफ्फ...दिल को करार आया है. दोनों की जोड़ी और मजेदार अंदाज फैंस को काफी एंटरटेनिंग लग रहा है. 

Photos: Instagram @realhinakhan

फैंस कमेंट सेक्शन में दोनों को परफेक्ट कपल बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आप दोनों मेरे फेवरेट हो. दूसरे ने लिखा- एक दूसरे के साथ ऐसे ही खुश रहो. 

Photos: Instagram @realhinakhan

हिना की बात करें तो उन्होंने सालों की डेटिंग के बाद जून 2025 में गुपचुप शादी रचाई थी. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को गुड न्यूज दी थी.

Photos: Instagram @realhinakhan