पहले करवाचौथ के लिए तैयार हिना खान, लगवाई पिया के नाम की मेहंदी, हो गईं ट्रोल

10 Oct 2025

Photo: Instagram/@realhinakhan

टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपना पहला करवाचौथ मना रही हैं. इस खास दिन की तैयारी एक्ट्रेस ने की. उन्होंने अपने पति रॉकी जायसवाल के नाम की मेहंदी भी रचा ली है.

हिना खान का पहला करवाचौथ

Photo: Instagram/@realhinakhan

हिना ने फेमस सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागदा से मेहंदी लगवाई और इसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. अब हिना खान को ट्रोल किया जा रहा है.

Photo: Instagram/@realhinakhan

अपनी इंस्टा स्टोरी पर हिना खान ने अपने मेहंदी डिजाइन को फ्लॉन्ट किया. लेकिन यूजर्स को ये पसंद नहीं आया. उनका कहना है कि ये डिजाइन भद्दा लग रहा है.

Photo: Instagram/@realhinakhan

अपने हाथों के साथ-साथ हिना ने पति रॉकी जायसवाल के हाथ की फोटो भी शेयर की. इसमें रॉकी के हाथ पर उनकी शादी की डेट लिखी नजर आ रही है.

Photo: Instagram/@realhinakhan

हालांकि यूजर्स ने ध्यान दिया कि रॉकी के हाथ पर 2025 की जगह 2125 लिखा हुआ है. ऐसे में इस गलती का भी मजाक बनाया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'हमको मालूम नहीं था आप 2125 में जी रही हैं.'

Photo: Instagram/@realhinakhan

वहीं कई यूजर्स को इस बात से दिक्कत है कि मुसलमान होते हुए हिना ने करवाचौथ का व्रत रखा है. यूजर्स ने लिखा कि एक्ट्रेस को ये व्रत नहीं रखना चाहिए था.

Photo: Instagram/@realhinakhan

हिना खान ने रॉकी जायसवाल को 13 साल डेट करने के बाद 4 जून 2025 को शादी कर ली थी. प्राइवेट सेरेमनी में हुई इस शादी ने सभी को चौंका दिया था.

Photo: Instagram/@realhinakhan