11 Nov 2025
PHOTO: Instagram @Colorstv
हिना खान और रॉकी जायसवाल की शादी ने 13 साल की डेटिंग के बाद 4 जून 2025 को गुपचुप तरीके से शादी की.
PHOTO: Yogen Shah
हिना और रॉकी की वेडिंग न्यूज ने फैन्स को सरप्राइज कर दिया था. शादी के 5 महीने बाद हिना एक बार फिर दुल्हन के जोड़े में दिखीं.
PHOTO: Yogen Shah
ज्यादा हैरान होने वाली बात नहीं है. हिना किसी और की नहीं, बल्कि दूसरी बार भी रॉकी की दुल्हन बनीं.
PHOTO: Screengrab
हिना और रॉकी दूसरी बार दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में नजर आए. पति, पत्नी और पंगा के सेट पर दोनों दूसरी बार एक-दूसरे के गले में वरमाला डाली.
PHOTO: Screengrab
रेड साड़ी में हिना खिली-खिली दिखीं. वहीं क्रीम कलर की शेरवानी में रॉकी ने अपने चार्म से फैन्स का दिल जीता.
PHOTO: Instagram @Colorstv
हिना ने रॉकी के लिए तू है तो दिल धड़कता है गाना भी गाया. टेलीविजन पर कपल ने एक बार फिर शादी की रस्में पूरी कीं. इस बार करोड़ों लोग उनकी शादी का हिस्सा बने.
Video: Social Media
हिना के अलावा गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, रुबीना दिलैक, अविका गौर-मिलिंद चंदवानी ने भी दूसरी बार शादी की रस्में निभाईं.
PHOTO: Instagram @Colorstv
अविका गौर ने पति, पत्नी और पंगा के सेट पर शादी रचाई थी. उनके वेडिंग एपिसोड शो को नंबर वन बना दिया था. इसके बाद अब फिनाले पर सारे कप्लस की दूसरी बार शादी की रस्में कराई जा रही हैं.
PHOTO: Instagram @Colorstv