1 Nov 2025
PHOTO: Instagramm @realhinakhan
हिना खान और रॉकी जायसवाल की शादी को कुछ ही महीने हुए हैं और दोनों की जोड़ी फैन्स का दिल जीत रही है.
PHOTO: Instagramm @realhinakhan
न्यूली मैरिड कपल को इन दिनों पति, पत्नी और पंगा में देखा जा रहा है. शो से कपल की एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसे देखकर फैन्स शॉक्ड हैं.
PHOTO: Instagramm @realhinakhan
अभिषेक, हिना से कहते हैं कि मैंने अभी महसूस किया है कि अब आप मुझे पसंद नहीं करते. हिना घूमते-फिरते आती हैं और अभिषेक को गाल पर Kiss कर देती हैं.
PHOTO: Screengrab
हिना के इस एक्ट से अभिषेक शरमा जाते हैं. फिर कैमरा रॉकी की तरफ घूमता है. इसके बाद लोगों को पता चलता है कि हिना ने रॉकी के सामने अभिषेक को Kiss किया था.
PHOTO: Screengrab
अभिषेक हंसते हैं और रॉकी से कहते हैं कि मुझे माफ कर देना आपके सामने ये सब हुआ.
PHOTO: Screengrab
अभिषेक की मस्ती देख रॉकी भी चुप नहीं रहते हैं और वो कहते हैं कि ये एक्सचेंज ऑफर है. उसने तुझे Kiss किया. मैं तेरी गर्लफ्रेंड या पत्नी को Kiss करूंगा.
PHOTO: Screengrab
हिना, रॉकी और अभिषेक का मस्ती-मजाक देखकर इनके फैन्स खुशी से गदगद दिख रहे हैं.
Video: Social Media