1 OCT 2025
Photo: Yogen Shah
टीवी की आनंदी यानी बालिका वधु फेम एक्ट्रेस अविका गौर की शादी हो चुकी है. नेशनल टीवी पर उन्होंने पति मिलिंद चंदवानी संग सात फेरे लिए.
Photo: Yogen Shah
इस शादी में पति पत्नी और पंगा शो से जुड़े कई सेलेब शामिल हुए, इनमें हिना खान और ईशा मालविय भी थीं.
Photo: Yogen Shah
हिना और ईशा ने अविका की ओर से रस्में निभाईं, उन्होंने दुल्हन की बहन बनकर मिलिंद के जूते भी चुराए.
Photo: Screengrab
इस जूता चुराई की रस्म में हिना और ईशा को बड़ी रकम भी नगद के तौर पर मिली. इसका खुलासा उन्होंने खुद किया.
Photo:: Instagram @isha__malviya
पैप्स से बातचीत में हिना ने बताया कि जूता चुराई की रस्म करने पर हमें एक लाख ग्यारह हजार रुपये मिले हैं. तो हम बहुत-बहुत खुश हैं.
Photo: Screengrab
एक वीडियो भी सामने आया जहां हिना और ईशा नोट दिखाते हुए डांस करती दिखीं. हालांकि इस शो-ऑफ के बीच मुनव्वर हिना के हाथ से 500 का नोट ले लिया.
Photo: Yogen Shah
अविका और मिलिंद की शादी सेट पर बड़े धूमधाम से की गई. इस शादी में उनका परिवार भी शामिल रहा.
Photo: Yogen Shah
कपल दूल्हा-दुल्हन बना बेहद खूबसूरत लगा. अविका ने जहां लाल रंग का शादी का जोड़ा पहना था तो वहीं मिलिंद ने पेस्टल पिंक शेरवानी कैरी की थी.
Photo: Yogen Shah
शादी के बाद अविका और मिलिंद इस शो से रुख्सती भी ले चुके हैं. वहीं उनकी जगह अब करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने ली है.
Photo: Yogen Shah