TV पर अविका ने लिए 7 फेरे, हिना ने चुराए जीजू के जूते, मिले लाखों  रुपये, किया शो-ऑफ

1 OCT 2025

Photo: Yogen Shah

टीवी की आनंदी यानी बालिका वधु फेम एक्ट्रेस अविका गौर की शादी हो चुकी है. नेशनल टीवी पर उन्होंने पति मिलिंद चंदवानी संग सात फेरे लिए. 

हिना ने चुराए जूते

Photo: Yogen Shah

इस शादी में पति पत्नी और पंगा शो से जुड़े कई सेलेब शामिल हुए, इनमें हिना खान और ईशा मालविय भी थीं.

Photo: Yogen Shah

हिना और ईशा ने अविका की ओर से रस्में निभाईं, उन्होंने दुल्हन की बहन बनकर मिलिंद के जूते भी चुराए. 

Photo: Screengrab

इस जूता चुराई की रस्म में हिना और ईशा को बड़ी रकम भी नगद के तौर पर मिली. इसका खुलासा उन्होंने खुद किया. 

Photo:: Instagram @isha__malviya 

पैप्स से बातचीत में हिना ने बताया कि जूता चुराई की रस्म करने पर हमें एक लाख ग्यारह हजार रुपये मिले हैं. तो हम बहुत-बहुत खुश हैं. 

Photo: Screengrab

एक वीडियो भी सामने आया जहां हिना और ईशा नोट दिखाते हुए डांस करती दिखीं. हालांकि इस शो-ऑफ के बीच मुनव्वर हिना के हाथ से 500 का नोट ले लिया. 

Photo: Yogen Shah

अविका और मिलिंद की शादी सेट पर बड़े धूमधाम से की गई. इस शादी में उनका परिवार भी शामिल रहा.

Photo: Yogen Shah

कपल दूल्हा-दुल्हन बना बेहद खूबसूरत लगा. अविका ने जहां लाल रंग का शादी का जोड़ा पहना था तो वहीं मिलिंद ने पेस्टल पिंक शेरवानी कैरी की थी.

Photo: Yogen Shah

शादी के बाद अविका और मिलिंद इस शो से रुख्सती भी ले चुके हैं. वहीं उनकी जगह अब करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने ली है.

Photo: Yogen Shah