5 Nov 2025
PHOTO: Yogen Shah
पति, पत्नी और पंगा शो में हिना खान और रॉकी जायसवाल की जोड़ी दर्शकों का दिल जीत रही है.
PHOTO: Yogen Shah
16 नवंबर को शो का फिनाले है. फिनाले के मौके पर सभी सेलिब्रिटी कपल को दोबारा से दूल्हा-दुल्हन बनने का मौका मिला.
PHOTO: Yogen Shah
पति, पत्नी और पंगा के खास एपिसोड में कपल एक बार फिर सात वचन और सात फेरे लेते नजर आएगा. फैन्स को रॉकी और हिना की भी शादी में शामिल होने का मौका मिलेगा.
PHOTO: Yogen Shah
टेलीटॉक इंडिया से इस बारे में बात करते हुए रॉकी ने कहा कि हम पतियों की जिंदगी में तो वचन ही वचन हैं. शादी के वचन निभाना हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है.
PHOTO: Yogen Shah
रॉकी आगे कहते हैं कि जब पत्नी इतनी अच्छी हो, तो हमारा कर्तव्य बनता भी है. ये एपिसोड पति-पत्नी की लाइफ को रिवाइव करने के लिए है.
PHOTO: Yogen Shah
ये शो पति-पत्नी की लाइफ के लिए बेहतर साबित हुआ है. पूरे देश को बहुत पसंद आया है. इसलिए ये नंबर वन शो रहा है.
PHOTO: Yogen Shah
मुझे लगता है कि मेकर्स ने जो सोचा है कि आखिरी में हम अपने वचन को रिपीट करेंगे. वो बहुत ही बेहतरीन बात है. रॉकी ने कहा कि वो पति, पत्नी और पंगा को बहुत मिस करने वाले हैं.
PHOTO: Yogen Shah