हिना के नखरों से परेशान हुए रॉकी, टीवी पर खोली पोल, गुस्साई एक्ट्रेस

23 OCT 2025

PHOTO: Screengrab

पति, पत्नी और पंगा शो में हिना खान और रॉकी जायसवाल की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. शो में दोनों की नोक-झोंंक फैन्स को एंटरटेन कर रही है.

रॉकी ने खोली हिना की पोल 

PHOTO: Instagram @realhinakhan

एक बार फिर हिना और रॉकी शो में झगड़ा करते दिखे. रॉकी ने कहा कि मैडम को सबकुछ प्रीमियम चाहिए.

PHOTO: Screengrab 

आगे रॉकी कहते हैं कि अरे भाई कभी-कभी प्रीमियम के सीट्स निकल जाते हैं. वो कम होते हैं. अगर इसको प्रीमियम नहीं मिल रहा है, तो ये उस टूर पर ही नहीं जाएगी.

PHOTO: Screengrab 

सोनाली ने कहा कि इसमें क्या बुरी बात है. इस पर रॉकी कहते हैं कि कभी-कभी एडजस्ट भी करना पड़ता है ना मैम. 

PHOTO: Yogen Shah 

आगे उन्होंने कहा कि अगर सुशील होती, तो करती एडजस्ट. इस पर हिना कहती हैं कि और बताओ और क्या करती हूं.

PHOTO: Instagram @realhinakhan

रॉकी की बात सुनकर सोनाली बेंद्रे, ईशा मालवीय और अभिनय शुक्ला हैरान हो जाते हैं. वहीं मुनव्वर कहते हैं कि जो तुम बोलो बेबी बोलता है, लेकिन इसके दिल में कितना भरा हुआ है. 

PHOTO: Screengrab 

हिना और रॉकी का मस्तीभरा वीडियो इनके फैन्स का दिल जीत ले गया. वीडियो देखकर फैन्स हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं. 

Video: Social Media