10 जून 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी कर ली है. 13 साल से चले आ रहे रिश्ते को कपल ने नया नाम दे दिया है, जिससे फैंस भी खुश हैं.
हिना खान और रॉकी जायसवाल ने इंटीमेट सेरेमनी में ब्याह रचाया था. इस बीच दोनों आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर से मिलने भी पहुंचे, जहां उन्होंने कई सवाल गुरु जी से किए.
हिना और रॉकी ने श्री श्री रवि शंकर से प्यार, नफरत, धार्मिक एकता, रोमांटिक लव और तंदूरी चिकन खाने तक कई सवाल किए, जिनके जवाब उन्हें गुरुजी से मिले.
रॉकी ने पूछा, 'ऐसा क्यों माना जाता है कि वेजिटेरियन डाइट, नॉन वेज डाइट से बेहतर? क्या ये अलग नजरिए की बात है? क्या ये सही में सही है? क्योंकि फलों और सब्जियों में भी जान होती है.'
'क्योंकि जिसने भी तंदूरी चिकन खाया है वो जानता है कि ये सच्चे प्यार से कम नहीं है. क्या आपने काभी चिकन खाया है? और क्या क्या आत्मज्ञान के लिए त्याग जरूरी है?'
गुरु जी ने इस बात का जवाब दिया, 'मैंने कभी मीट नहीं खाया. लेकिन इन दिनों दुनिया वीगन डाइट की ओर बढ़ रही है. विज्ञान का कहना है कि शाकाहारी खाना इंसानों के लिए ज्यादा फायदेमंद है.'
'आपको समझना होगा कि धरती के सबसे ताकतवर जानवर जैसे हाथी, गाय और घोड़े शाकाहारी हैं. इंसान के पाचन के हिसाब से विज्ञान कहता है कि आसानी से पचने वाला खाना हमें खाना चाहिए.'
लेकिन नॉन वेज खाने को पचने में 8 से 10 घंटे लगते हैं. बहुत तरह से देखा जाए तो वेजिटेरियन डाइट बेहतर है.' श्री श्री रवि शंकर ने ये भी कहा कि आध्यात्म की राह पर चलने के लिए वेज होना जरूरी नहीं लेकिन एक वक्त पर लोग नॉन वेज छोड़ ही देते हैं.
श्री श्री रवि शंकर से ये भी पूछा गया कि क्या उन्हें कभी प्यार हुआ है. इसपर उन्होंने कहा कि बहुत से लोग दिल टूटने के बाद बाबा बनते हैं. लेकिन उनके साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ.