7 June 2025
Credit: Hina Khan
एक्ट्रेस हिना खान ने 4 जून को बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से गुपचुप शादी की. सोशल मीडिया पर फैन्स संग फोटोज शेयर कर सरप्राइज दिया था.
अब ईद के मौके पर हिना ने शादी के बाद अपनी पहली रसोई की. डाइनिंग टेबल सजाई और सलाद काटकर प्लेट सजाई.
हिना ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी. हाथ में सलाद की प्लेट लिए हिना नजर आईं.
पीच कलर का चिकनकारी सूट हिना ने पहना हुआ है. सोफे पर बैठकर वो कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं. फैन्स हिना का ये अंदाज देख काफी खुश हैं.
एक फैन ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा- कम से कम उस खाने की भी फोटो शेयर करें जो आपने बनाया है. कई फैन्स हिना की खुशी देखकर खुश हो रहे हैं.
बता दें कि शादी के अगले ही दिन हिना खान काम पर लौट आई थीं. चेहरे पर ग्लो दिखा था. हिना ने कहा था कि उनके लिए काम जरूरी है.
इसके बाद हिना ने अपनी शादी का इमोशनल वीडियो भी फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. उन्होंने इसमें रॉकी का धन्यवाद किया था.