पति की आदतों से तंग हिना खान, रॉकी ने भी दिया उल्टा जवाब- पत्नी है या कोई...

23 OCT 2025

Photo: Screengrab

हिना खान और रॉकी जायसवाल इन दिनों पति पत्नी और पंगा शो में एक दूसरे की पोल खोल करते नजर आ रहे हैं. 

भिड़े हिना-रॉकी

Photo: Yogen Shah

आने वाले एपिसोड में रितेश देशमुख सभी कंटेस्टेंट्स की परीक्षा लेते दिखाई देंगे, उन्होंने हिना-रॉकी से भी कम्पैटिबिलिटी को लेकर सवाल किया. 

Photo: Screengrab

रितेश के पूछने पर कि किसे बाथरूम गीला रखने में मजा आता है, हिना ने तुरंत पति रॉकी का नाम लिया और अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि मुंह मत छुपाओ.

Photo: Instagram @colorstv

हिना ने बताया कि कैसे वो रॉकी की आदतों से तंग आ चुकी हैं, वो अक्सर बाथरूम गीला छोड़ देते हैं, गीला तोलिया भी बेड पर छोड़ देते हैं. 

Photo: Yogen Shah

हिना की बातें सुनकर रॉकी भी चुप नहीं बैठते और तुरंत पलटकर जवाब देते हैं कि- पत्नी है या कोई ड्राय क्लिनर है. हर मिनट इसको फ्लोर सूखा चाहिए. 

Photo: Yogen Shah

वो झल्लाते हुए बोले- भाई नहा रहा हूं मैं अभी, अब फू-फू-फू करते रहूं क्या पूरे टाइम, कैसे तुरंत सुखा दूं.

Photo: Yogen Shah

पति-पत्नी की नोकझोंक देख सभी कंटेस्टेंट हंस पड़ते हैं. वहीं इनके साथ स्वरा भास्कर भी बताती हैं कि पति फहाद भी ऐसा ही करते हैं.  

Photo: Screengrab