30 Oct 2025
Photo: Instagram @realhinakhan
एक्ट्रेस हिना खान आज भी कैंसर से फ्री नहीं हुई हैं. पर फैन्स को वो अपनी हेल्थ और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लगातार अपडेट्स देती दिखती हैं.
Photo: Instagram @realhinakhan
हाल ही में हिना ने अपनी पर्सनल लाइफ पर भी बात की. उन्होंने एक इवेंट में बताया कि हर किसी को अपनी बॉडी की सुननी चाहिए. हेल्थ का ध्यान रखना चाहिए.
Photo: Instagram @realhinakhan
हिना ने कहा- हमारी बॉडी हमें सिग्नल्स देती है. मेरी ने दिया था. मुझे ब्रेस्ट में गांठ नहीं हुई थी, लेकिन तब भी मेरी बॉडी ने सिग्नल दिया और मैंने वो सुना.
Photo: Instagram @realhinakhan
हमें अपनी बॉडी को लेकर काफी माइंडफुल होने की जरूरत है. मैंने अपनी बॉडी की सुनी इसलिए जान पाई कि कुछ तो गलत है.
Photo: Instagram @realhinakhan
मेरी थियोरी थोड़ी अलग है. मैं यही कहूंगी कि जब आप एक उम्र में आ जाते हैं तो हर 6 महीने में आपको चेकअप करवाना चाहिए. इसमें कुछ भी बड़ी बात नहीं.
Photo: Instagram @realhinakhan
हमें इस बीमारी से डरना नहीं है. बल्कि नॉर्मलाइज करना है. मेरा केस दे लीजिए, मैं आज भी कैंसर का ट्रीटमेंट ले रही हूं. कई दिन ऐसे जाते हैं जब मैं खुद को बहुत बेकार महसूस करती हूं.
Photo: Instagram @realhinakhan
पर कुछ दिन ऐसे भी होते हैं, जब मैं खुद को काफी चार्जअप महसूस करती हैं. तो हर तरह का दिन मैं जी रही हूं, मुश्किलों का सामना कर रही हूं.
Photo: Instagram @realhinakhan
जैसे कल ही देख लो. मैंने रात 2 बजे पैकअप किया. मैं कुछ घंटे सोई और सुबह 6 बजे उठ गई. तैयार हुई. यही मेरी लाइफ है और मुझे इससे प्यार भी है. मैं अपनी इस जिंदगी को इसी तरह देखती भी हूं.
Photo: Instagram @realhinakhan