बेस्ट हैं हिना खान के ये एथनिक आउटफिट
Photo Credit- realhinakhan Instagram
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली हिना खान स्टाइल के मामले में अव्वल हैं.
ब्लैक कलर के सूट पर हैवी वर्क के साथ हिना ने जंक जूलरी कैरी की हुई है.
हल्के रंग फैशन में हैं. पिंक कलर की चोली के साथ व्हाइट स्कर्ट पहनी है. फंकी शेड्स कैरी किए हैं.
पर्पल कलर पर गोल्डन वर्क है और स्कर्ट को प्लेन रखा गया है. चोकर जूलरी हिना के लुक को कम्प्लीट कर रही है.
फैशन सेंस हिना खान से सीखें. हर तरह के रंग और आउटफिट्स को हिना बखूबी कैरी करना जानती हैं.
व्हाइट लहंगे के साथ हिना खान ने केवल ईयररिंग्स पहने हुए हैं. बालों को बांधा हुआ है.
पाउडर ऑरेंज सूट के साथ न्यूड मेकअप किया हुआ है, जिसमें हिना बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
डार्क ब्लू और गोल्डन वर्क वाले लहंगे संग हिना ने बालों को खुला रखा है.
टीवी से हिना खान ने बॉलीवुड का सफर तय किया है. इंडस्ट्री में एक्ट्रेस ने बहुत स्ट्रगल किया.
हिना खान के पास अभी कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वह काम कर रही हैं. जल्दी फैन्स को इसकी जानकारी देंगी.
एंटरटेनमेंट की खबरें पढ़ें यहां
ये भी देखें
'ताऊ तेरी छोरी की उम्र की हूं', स्टेज पर भड़कीं हरियाणवी स्टार प्रांजल दहिया, VIDEO वायरल
EX वाइफ सुजैन की पार्टी में छाए ऋतिक, GF सबा की बांहों में हुए रोमांटिक, संग दिखे बेटे
'अपनी दुनिया में रहते हैं अक्षय खन्ना,' बोले अरशद वारसी, 'धुरंधर' एक्टर के हुए मुरीद
'टाइगर, टाइगर, टाइगर…', कटरीना ने इस अंदाज में किया सलमान खान को बर्थडे विश, पोस्ट वायरल