26 Aug 2025
Photo: Instagram Screengrab
रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में हिना खान पति रॉकी जायसवाल के साथ नजर आ रही हैं. दोनों के वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं.
Photo: Instagram Screengrab
इस बार एक वीडियो सामने आया है, जहां रॉकी, हमेशा की तरह हिना पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. रॉकी कह रहे हैं कि हिना मेरे लिए एक क्वीन है.
Photo: Instagram Screengrab
मैं जब भी क्वीन को डेट पर लेकर गया हूं तो मैंने हमेशा क्वीन साइज ही डेट इन्हें ऑफर की है. मेरे को इससे इतना प्यार है कि मैं तो सोचता भी नहीं कि मैं इसको हेल्प कर रहा हूं.
Video: Instagram @hinakhanfb79
ये सच में मेरी अर्धांगिनी है. हिना ने इसपर कहा कि रॉकी मुझे इतना टाइटली गले लगाते हैं, माना कि हर पति, अपनी पत्नी को ऐसे ही गले लगाता है.
Photo: Instagram @realhinakhan
पर कई बारी मैं गुस्सा हो जाती हूं और कहती हूं कि रॉकी, हट जा मेरे रिब्स दर्द कर रहे हैं. ये मुझे कहता है कि मैं तुम्हें न अपने अंदर घुसा लेना चाहता हूं.
Photo: Instagram @realhinakhan
ताकि मैं तुम्हें अलग ही न कर पाऊं. रॉकी, हिना को किस करते हैं जिसे देखकर वहां मौजूद सोनाली बेंद्रे भी थोड़ी इमोशनल नजर आती हैं.
Photo: Instagram @realhinakhan
बता दें कि हिना कैंसर से रिकवर हो रही हैं. अभी हिना के पास कोई फिल्म या वेब सीरीज नहीं है, लेकिन वो अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में जरूर हैं.
Photo: Instagram @realhinakhan