एक बेड पर नहीं सोते हिना-रॉकी? सरेआम सवाल उठने पर हुईं गुस्सा, बीच में छोड़ा शो?

26 Sept 2025

Photo: Instagram @colorstv

रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी का जश्न मनाया जा रहा है.

हिना को आया गुस्सा

Photo: Instagram @avikagor

शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें एक टास्क के दौरान मिलिंद-अविका, स्वरा-फहाद और हिना-रॉकी से पर्सनल सवाल पूछे जाते हैं.

Photo: Instagram @colorstv

सोनाली बेंद्रे ने सवाल पूछा- कौन सी एक जोड़ी है जो एक बेड पर नहीं सोती है. ये सवाल सुन सभी चौंक जाते हैं.

Photo: Instagram @colorstv

इससे भी शॉकिंग वो मोमेंट रहता है जब बाकी की 2 जोड़ियां हिना-रॉकी का नाम लेती हैं. एक्ट्रेस को उनके जवाब पर यकीन नहीं होता है.

Photo: Instagram @colorstv

रॉकी ने इसे चरित्र हनन बताया. वो कहते हैं- ये नहीं मानूंगा मैं. हिना चिल्लाते हुए कहती हैं- मेरी हार का जिम्मेदार मेरा पति है.

Photo: Screengrab

इसके बाद एक्ट्रेस मस्ती करते हुए गुस्से में अपनी सीट छोड़कर चली जाती हैं. सबके जवाब सुनकर वो चौंकती हैं. हिना ने कहा- मैं जा रही हूं.

Photo: Screengrab

हिना को यूं वॉकआउट करते देख होस्ट सोनाली और मुनव्वर फारुकी की हंसी बंद होने का नाम नहीं लेती है.

Photo: Instagram @colorstv

शो में 30 सितंबर को अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी होने वाली है. इस जश्न में टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल होंगे.

Photo: Instagram @avikagor