30 OCT 2025
Photo: Instagram @realhinakhan
कपल शो पति पत्नी और पंगा में सेलेब्रिटी जोड़ियों के बीच होने वाले टास्क बड़े मजेदार होते हैं. इस बार हीरोइनों को पति को पहचानने का टास्क मिला है.
Photo: Instagram @realhinakhan
प्रोमो में दिखाया गया है कि सभी पत्नियों को अपने पतियों को उनके हाथ और पैर देखकर पहचानना है. एक्ट्रेसेज की आंखों पर पट्टी बंधी है.
Photo: Instagram @colorstv
पत्नियों के लिए ये टास्क काफी टफ रहा. इसका रिजल्ट देखकर सभी को शॉक लगा है. क्योंकि एक भी हीरोइन अपने पति को नहीं पहचान पाईं.
Photo: Instagram @realhinakhan
जब पतियों ने ये टास्क किया था, तो उन्होंने अपनी बीवियों को पहचान लिया था. इनमें गुरमीत-देबीना, अविका-मिलिंद भी शामिल थे.
Photo: Instagram @avikagor
रॉकी और फहाद ने अपनी पत्नियों को खूब डांट लगाई. हिना के पति ने कहा- तुम लोग बहुत बड़ी बड़ी बातें करती थीं. अपने ही पति को नहीं पहचान पाईं.
Photo: Instagram @reallyswara
हिना तो अपने पति रॉकी को पहचानने के लिए अलग ही लेवल पर चली गईं. वो हाथ पर काटकर रॉकी का पता करने की कोशिश करती हैं.
Photo: Instagram @realhinakhan
बाद में हिना को मालूम पड़ता है उन्होंने रॉकी का हाथ नहीं काटा था बल्कि सुदेश लहरी के हाथ पर काटा था.
Photo: Instagram @realhinakhan
ये जानकर हिना चौंक जाती हैं. बाकी कंटेस्टेंट्स की हंसी रुकने का नाम नहीं लेती है. प्रोमो देखकर फैंस खूब एंटरटेन हो रहे हैं.
Photo: Instagram @realhinakhan