05 Oct 2025
Photo: Instagram @realhinakhan
टीवी की मशहूर 'बहू' हिना खान इन दिनों अपनी जिंदगी की सबसे मुश्किल जंग लड़ रही हैं. वो कैंसर से पीड़ित हैं और लगातार अपना इलाज करा रही हैं.
Photo: Yogen Shah
हिना ने साल 2024 में बताया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है. बीमारी के बावजूद वो लगातार काम कर रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस को कई शोज और इवेंट्स में देखा जा चुका है.
Photo: Instagram @realhinakhan
वो पिछले कुछ समय से कलर्स टीवी के शो 'पति पत्नी और पंगा' में भी अपने पति रॉकी संग नजर आ रही हैं. लेकिन इसी बीच वो अपना इलाज भी करा रही हैं.
Photo: Yogen Shah
हिना ने हाल ही में एक न्यूज एजेंसी संग बातचीत में कैंसर से अपनी लड़ाई और परिवार से मिलने वाले सपोर्ट पर बात की. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो कैसे इस मुश्किल समय में अपनी मेंटल हेल्थ का ख्याल रखती हैं.
Photo: Instagram @realhinakhan
हिना ने कहा, 'ये सोच रखना कि कैंसर के मरीज घर बैठे कुछ ना करें और उनकी जिंदगी खत्म हो जाए, सच नहीं है. कुछ दिन मुश्किल होते हैं, लेकिन उसके बाद आप काम पर वापस लौट सकते हैं.'
Photo: Instagram @realhinakhan
'आपके पास वो इच्छाशक्ति, वो ताकत और अपने परिवार का प्यार होना चाहिए. मैं हमेशा एक्टिंग करती रहूंगी, बशर्ते मेरा शरीर मेरा साथ दे. आपकी मेंटल हेल्थ की मजबूती सबसे जरूरी है.'
Photo: Instagram @realhinakhan
'इसलिए, आपको मानसिक रूप से मजबूत रहना चाहिए और खुश रहना चाहिए. अगर आपको लगता है कि कैंसर जैसी बीमारी कुछ नहीं है, तो ये कुछ नहीं है.'
Photo: Instagram @realhinakhan