धर्म बना था ब्रेकअप की वजह, फिर प्यार में करोड़पति एक्ट्रेस, 'खुराना परिवार' का बनेगा दामाद?

25 July 2025

Photo: Instagram @iamhimanshikhurana

रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' काफी चर्चा में रहा. शायद ये सीजन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाला सीजन रहा. इसमें आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के प्यार की शुरुआत हुई थी.

प्यार में हिमांशी खुराना

Photo: Instagram @iamhimanshikhurana

दोनों करीब 4 साल साथ रहे. लेकिन फिर धर्म की दीवार के चलते दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. दोनों के लिए ही ये कदम उठाना मुश्किल रहा. 

Photo: Instagram @iamhimanshikhurana

अब खबर आ रही है कि हिमांशी खुराना को दूसरी बार प्यार हुआ है. इस बार एक पंजाबी मुंडे पर एक्ट्रेस-सिंगर का दिल आया है. सोशल मीडिया पर हिमांशी ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनसे रिश्ता कन्फर्म हुआ है. 

Photo: Instagram @iamhimanshikhurana

हिमांशी ने इंस्टाग्राम पर हाथ में M और H अक्षर के ब्रेस्लेट्स पहने हुए हैं. इसी के साथ समंदर किनारे भी ये अक्षर उन्होंने लिखे हुए हैं. बीच में दिल बनाया हुआ है.

Photo: Instagram @iamhimanshikhurana

इसके बाद फैन्स कयास लगा रहे हैं कि ये शख्स कोई और नहीं, बल्कि पंजाबी बॉय मनतेज सिंह ढिंडसा है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये पेशे से बिजनेसमैन हैं. 

Photo: Instagram @iamhimanshikhurana

हालांकि, हिमांशी ने पूरा नाम तो नहीं बताया है. अबतक सीक्रेट रखा हुआ है. लेकिन हिमांशी को दूसरी बार प्यार हुआ है ये पक्का है. 

Photo: Instagram @iamhimanshikhurana

जिस तरह से हिमांशी ने फोटोज शेयर की हैं, उन्हें देखकर लगता है कि एक्ट्रेस जल्द ही शादी के बंधन में भी बंधेंगी. मनतेज, जल्द ही खुराना परिवार का दामाद बनेगा. 

Photo: Instagram @iamhimanshikhurana

Read Next