अभिषेक के साथ शूट कर रही थीं ऐश्वर्या, सेट पर पहुंचे सलमान खान, दिग्गज एक्ट्रेस ने खोला राज

21 Sep 2025

Photo:X/@bhansali_produc

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और ऐश्वर्या राय का अफेयर किसी से छिपा नहीं है. दोनों की लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे फेमस कहानियों में से एक है.

हिमानी शिवपुरी का खुलासा

Photo: Instagram/@shivpurihimani

अब हाल ही में दोनों की डेटिंग की लेकर दिग्गज एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया है. साथ ये भी बताया कि कैसे सलमान एक बार गुस्से में  ऐश्वर्या के बारे में बात कर रहे थे.

Photo: Instagram/@shivpurihimani

दरअसल रेड एफएम से बात करते हुए हिमानी ने ऐश्वर्या के साथ पहली बार 'आ अब लौट चलें', 'हमारा दिल आपके पास है' और 'उमराव जान' जैसी फिल्मों में काम करने को याद किया.

Photo: Instagram/@shivpurihimani

ऐश्वर्या के बारे में बात करते हुए हिमानी ने कहा, 'हम 'हमारा दिल आपके पास है' की शूटिंग हैदराबाद में करते थे. यह वह समय था जब उनकी (ऐश्वर्या) और सलमान की अच्छी बनती थी, इसलिए सलमान रोज रात को आते और सुबह चले जाते थे.'

Photo:X/@bhansali_produc

एक्ट्रेस ने बताया, 'मुझे याद है एक बार हम फिल्म सिटी में शूटिंग कर रहे थे. ऐश्वर्या अभिषेक के साथ रोहन सिप्पी की फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, और सलमान आए थे, और वह गुस्से में थे.'

Photo:X/@bhansali_produc

'वह मुझसे कह रहे थे, 'क्या है? इसको समझाओ. वहीदा रहमान को देखे. अपने आपको बहुत खूबसूरत समझती है.' मैं उन्हें शांत रहने के लिए कहती थी.'

Photo: Instagram/@shivpurihimani

वहीं दोनों के ब्रेकअप पर हिमानी ने कहा कि, 'इसके बारे में मुझे भी नहीं पता, हो सकता है उनके बीच कुछ चीजें नहीं चल पाई हो.' बता दें कि ऐश्वर्या और सलमान ने फिल्म हम दिल दे चुके सनम के सेट पर मुलाकात के बाद डेटिंग शुरू की थी.

Photo:X/@bhansali_produc