DDLJ के क्लाइमैक्स में क्यों नहीं दिखाई दी काजोल की ऑनस्क्रीन 'बुआ', बोली- जब मेरे पति...

22 NOV 2025

Photo: Instagram/@shivpurihimani

टीवी और फिल्मों की दुनिया का नामी चेहरा रहीं हिमानी शिवपुरी ने ब्लॉकबस्टर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है.

हिमानी शिवपुरी का छलका दर्द

Photo: Instagram/@shivpurihimani

इस फिल्म में काजोल की ऑन-स्क्रीन 'कम्मो बुआ' का रोल प्ले करने वाली हिमानी ने बताया कि वह फिल्म के ऑइकॉनिक क्लाइमेक्स का हिस्सा क्यों नहीं थीं?

Photo: Instagram/@shivpurihimani

न्यूज एजेंसी ANI को दिए गए इंटरव्यू में एक्ट्रेस हिमानी ने बताया कि जब वह 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का हिस्सा थीं, तो उस वक्त उनके पति का निधन हो गया था. जिस वजह से उन्हें इस प्रोजेक्ट से हटना पड़ा था.  

Photo: Instagram/@shivpurihimani

हिमानी शिवपुरी ने कहा, 'मैं DDLJ के लिए शूटिंग कर रही थी, जब मेरे पति का निधन हुआ. उस वक्त फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग हो रही थी. क्लाइमैक्स सीन के बारे में मुझे कुछ याद नहीं. बस इतना पता था मेरे पति का निधन हो गया है.'

Photo: Instagram/@shivpurihimani

जब DDLJ की टीम को य बात पता चली तो फरीदा जलाल मुझसे मिलने आईं. शायद उन्होंने यश चोपड़ा को इस बारे में बताया होगा, मुझे भी याद नहीं रहा कि मुझे दो दिन बाद क्लाइमैक्स की शूटिंग करना थी.'

Photo: Instagram/@shivpurihimani

'मुझे यश चोपड़ा प्रोडक्शन से कॉल आया और यश चोपड़ा ने मुझसे कहा, 'मुझे पता है कि क्या हुआ है और हम जानते हैं कि आप नहीं आ सकतीं.'

Photo: Instagram/@shivpurihimani

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'दो दिन बाद शूटिंग हुई और सभी लोग वहां आ गए. इसलिए शूटिंग उन्हें करनी पड़ी. मैं अकेली हूं जो क्लाइमैक्स में नहीं हूं, बाकी हर कोई वहां मौजूजद हैं.'

Photo: YT/YRF

बता दें कि आदित्य चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' साल 1995 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बनी.

Photo: YT/YRF