बॉलीवुड स्टार्स से कम नहीं मलयाली एक्टर्स के ठाठ, ये हैं हाईएस्ट पेड हीरो 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

4 मई 2023

एक वक्त था जब इंडियन सिनेमा में बस बॉलीवुड का ही बोलबाला था. लेकिन अब वक्त बदल गया है. साउथ सिनेमा की ग्लोबली पकड़ मजबूत हुई है.

मलयाली एक्टर्स की फीस जानें

मलयालम सिनेमा का सुपरब कंटेंट, वहां के बड़े फिल्मी सितारे और उनके एक्टिंग टैलेंट को हिंदी बेल्ट में पहचाना जा रहा है.

बॉलीवुड स्टार्स के ठाठ तो देखे होंगे, लेकिन मलयाली सितारे भी कम रईस नहीं हैं. करोड़ों में फीस लेने वाले ये एक्टर्स आलीशान लाइफ जीते हैं.

5 बार नेशनल अवॉर्ड विनर रहे मोहनलाल एक फिल्म की 8-17 करोड़ फीस लेते हैं. बिग बॉस मलयालम होस्ट करने के 12 करोड़ चार्ज करते हैं.

मोहनलाल

मोहनलाल मूवी थियेटर के मालिक हैं. दुबई में उनका एक लग्जरी फ्लैट है. चेन्नई और कोच्चि में भी उनका आलीशान घर है. बीते दिनों उन्होंने 5 करोड़ की रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी खरीदी. 

मलयाली सिनेमा के बॉक्स ऑफिस किंग ममूटी की फिल्में फैंस के लिए ट्रीट होती हैं. वे एक फिल्म की 4-10 करोड़ के बीच फीस लेते हैं.

 ममूटी

एक्टर दुलकर सलमान की मलयाली सिनेमा में तगड़ी स्टार वैल्यू है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुलकर एक फिल्म के 3-8 करोड़ चार्ज करते हैं.

दुलकर सलमान

पृथ्वीराज एक मूवी की 3-7 करोड़ फीस लेते हैं. वे हिंदी मूवी इश्कजादे और रावण में काम कर चुके हैं.

पृथ्वीराज सुकुमारन

पुष्पा स्टार फहाद फासिल की उम्दा एक्टिंग की हिंदी ऑडियंस भी दीवानी हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे एक फिल्म के 6 करोड़ के करीब चार्ज करते हैं.

फहाद फासिल

Read Next