31 Aug 2025
Photo: Instagram @imeshadeol. @bachchan
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल इन दिनों एक अलग कारण के लिए सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनके एक्स हसबैंड भरत तख्तानी ने अपनी गर्लफ्रेंड संग फोटो शेयर की है.
Photo: Instagram @imeshadeol
जिसमें भरत अपने रिलेशनशिप को पूरी दुुनिया के सामने ऑफिशियल कर रहे हैं. ईशा के एक्स हसबैंड का ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस उन्हें देखकर फ्यूचर के लिए बधाई दे रहे हैं.
Photo: Instagram @bharattakhtani3
ईशा और भरत ने साल 2012 में लव मैरेज की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस की मां हेमा मालिनी भरत तख्तानी की जगह किसी और को अपना दामाद बनता देखना चाहती थीं?
Photo: Instagram @imeshadeol
कई सालों पहले हेमा मालिनी ने करण जौहर के शो पर कहा था कि वो अभिषेक बच्चन को अपना दामाद बनते देखना चाहती थीं. जब एक इंटरव्यू में ईशा से भी यही सवाल किया गया, तब उन्होंने भी अपनी राय सामने रखी थी.
Photo: Instagram @imeshadeol
हालांकि ईशा ने साफ शब्दों में कहा था कि अभिषेक को वो अपने बड़े भाई की तरह मानती हैं. एक्ट्रेस ने कहा था, 'मेरी मां बहुत प्यारी इंसान हैं.'
Photo: Instagram @imeshadeol
'उन्होंने उस वक्त अभिषेक का नाम इसलिए लिया था क्योंकि वो तब इंडस्ट्री में मोस्ट एलिजिबल बैचलर थे. वो चाहती थीं कि मैं सही इंसान के साथ सैटल हूं. उनकी नजर में वो बेस्ट थे.'
Photo: Instagram @bachchan
'लेकिन मैं अभिषेक से शादी नहीं करना चाहती. क्योंकि मैं अभिषेक बच्चन को अपना बड़ा भाई मानती हूं. इसलिए मैं अपनी मां से माफी मांगना चाहूंगी.'
Photo: Instagram @imeshadeol
भरत तख्तानी संग शादी से पहले ईशा का नाम इंडस्ट्री के कई एक्टर्स संग जुड़ा. मगर उन्होंने साल 2012 में भरत से ही शादी रचाई जिनके साथ आज उनकी दो बेटियां हैं. दोनों का साल 2024 में तलाक हो चुका है.
Photo: Instagram @imeshadeol
ईशा और भरत के रास्ते आज भले ही अलग हो चुके हैं. लेकिन दोनों अभी भी अपनी दोनों बेटियों की परवरिश साथ मिलकर करते हैं.
Photo: Instagram @imeshadeol