हेमा मालिनी के लिए धर्मेंद्र ने छोड़ दिया था नॉन वेज, बेटी ईशा बोलीं- उनका प्यार...

26 Sept 2025

Photo: Instagram/@dreamgirlhemamalini

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल का जन्म मल्टी कल्चरल फैमिली में हुआ है. उनके पिता धर्मेंद्र पंजाबी हैं. तो वहीं मां हेमा मालिनी साउथ इंडियन हैं.

हेमा के लिए बदले धर्मेंद्र

Photo: Instagram/@dreamgirlhemamalini

अपने नए इंटरव्यू में ईशा देओल ने बताया कि कैसे उनके पिता धर्मेंद्र को नॉन वेज खाने से प्यार है. लेकिन अपने प्यार हेमा मालिनी के लिए वो इसे त्याग देते हैं.

Photo: Instagram/@dreamgirlhemamalini

ईशा देओल ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में बताया, 'मेरी पिता, मेरी मां की चॉइस की बहुत इज्जत करते हैं. तो जब भी वो उनके साथ होते हैं, वो वेजिटेरियन बन जाते हैं.'

Photo: Instagram/@dreamgirlhemamalini

ईशा ने बताया कि कहीं ट्रेवल करते हुए उन्हें धर्मेंद्र नॉन वेज खाते दिखते हैं. उन्होंने कहा, 'और अगर वो खाते भी हैं तो दूसरे कमरे में जाकर, क्योंकि उन्हें पता है कि मां उसकी महक बर्दाश्त नहीं कर सकतीं.'

Photo: Instagram/@dreamgirlhemamalini

ईशा देओल ने बताया कि वो अपने घर में साउथ इंडियन खाना खाकर बड़ी हुई हैं. उन्हें इडली, सांभर और डोसा के साथ-साथ दही चावल खाना भी पसंद है.

Photo: Instagram/@dreamgirlhemamalini

ईशा के साथ-साथ उनकी बेटियों राध्या और मिराया को भी साउथ इंडियन खाना पसंद है. वो हफ्ते में तीन बार तो जरूर इंडली-सांभर और चटनी खाने को मांग ही लेती हैं.

Photo: Instagram/@dreamgirlhemamalini