गोल्डन टेंपल पहुंची हेलेन, लिया वाहेगुरु का आशीर्वाद, सोशल मीडिया पर फैंस इंप्रेस, हुए गदगद

07 Dec 2025

Photo: Instagram @helenkhan_06

सलमान खान के पिता सलीम खान की दूसरी पत्नी हेलेन ने पिछले महीने अपना 87वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया.

हेलेन पहुंची गोल्डन टेम्पल

Photo: Instagram @helenkhan_06

इस मौके पर उनके सभी करीबी दोस्त और रिश्तेदार भी मौजूद थे. हेलेन, बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक कलाकारों में से हैं. 50 के दशक से 2000 तक उन्होंने कई फिल्मों में काम किया.

Photo: Instagram @helenkhan_06

वैसे तो हेलेन अपनी पर्सनल लाइफ काफी प्राइवेट रखती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें वो अमृतसर के गोल्डन टेम्पल में नजर आईं.

Photo: Instagram @helenkhan_06

हेलेन ने इस दौरान पीले कलर का सलवार सूट पहना और अपने सिर को एक दुप्पटे की मदद से पूरी तरह ढका हुआ था. सरोवर के साथ खड़े होकर एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'गोल्डन टेम्पल से लिया आशीर्वाद.'

Photo: Instagram @helenkhan_06

फैंस हेलेन को गोल्डन टेम्पल में देखकर काफी खुद दिखे. वो उन्हें 'बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा' कह रहे हैं. साथ ही हेलेन के सरल स्वभाव की तारीफ भी कर रहे हैं. 

Photo: Instagram @helenkhan_06

हेलेन भी फैंस का प्यार पाकर काफी खुश दिखीं. उन्होंने सभी चाहने वालों को धन्यवाद कहा. बता दें कि हेलेन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर डांसर की थी.

Photo: X @FilmHistoryPic

उन्होंने कई आइकॉनिक गाने जैसे 'मेरा नाम है चिन चिन चू', 'ये मेरा दिल', 'महबूबा महबूबा' में देखा गया है. हेलेन का अंदाज और स्टाइल ही उन्हें सभी से अलग बनाता था, जिसके कारण उन्हें आज भी याद रखा जाता है.

Photo: Instagram @helenkhan_06