20 OCT 2025
Photo: Instagram @yasminkarachiwala
बॉलीवुड की कैबरे क्वीन हेलेन खान ने 85 की उम्र में ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन लिया है कि हर कोई उन्हें देखकर दंग रह गया है.
Photo: Screengrab
कुछ वक्त पहले हेलेन ठीक से चल भी नहीं पा रही थीं. लेकिन अब उनके फुर्तीले मूवमेंट्स देखकर लगता ही नहीं कि उन्हें कभी कोई दिक्कत थी.
Photo: Screengrab
हेलेन के वर्कआउट और फिटनेस को दिखाता ये वीडियो फिटनेस कोच यास्मिन कराचीवाला ने शेयर किया और लिखा कि 85 में हेलेन वो कर रही हैं जो कोई सोच भी नहीं सकता.
Photo: Instagram @yasminkarachiwala
सीढ़ियां चढ़ने से लेकर ट्रैम्पोलिन पर जम्प करना और मोनिका ओह माय डार्लिंग गाने पर डांस करना- हेलेन को सच में कोई नहीं रोक सकता.
Photo: Screengrab
वहीं वीडियो में हेलेन बताती हैं कि वो रोज पिलाटेस करती हैं, उम्र के हिसाब से वर्कआउट करती हैं. जिससे उन्हें अब झुकने-चलने में कोई दिक्कत नहीं होती.
Photo: Screengrab
वीडियो में हेलेन पुश-अप्स भी मारती दिखती हैं. इतना ही नहीं वो बिना किसी सहारे के उठती और बैठती भी दिखती हैं.
Photo: Screengrab
हेलेन बताती हैं कि लंबे समय बाद मैं खुद से सीढ़ियां चढ़ सकती हूं, अपने पैरों को उठा सकती हूं और ये सब पिलाटे की वजह से हुआ है.
Photo: Screengrab
हेलेन का ये मस्तमौला और जिंदादिल अंदाज फैंस के साथ-साथ मलाइका अरोड़ा, शूरा खान, सोफी चौधरी और बिपाशा बसु को भी खूब पसंद आया.
Photo: Screengrab
सभी ने उन्हें इंस्पिरेशन बताते हुए कहा कि- ये अब तक का सबसे क्यूट वीडियो था. हेलेन सच में क्वीन हैं. वो कुछ भी कर सकती हैं.
Photo: Screengrab