हिट शो देकर भी नहीं चमका करियर, एक्ट्रेस को नहीं मिल रहीं फिल्में, बोलीं- अभी तक इंतजार...

17 June 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी को पिछली बार सीरीज हीरामंडी में बिब्बोजान के रोल में देखा गया था.

अदिति का छलका दर्द

उनके काम की क्रिटिक्स से लेकर फैंस तक सबने तारीफ की थी. संजय लीला भंसाली का ये शो सक्सेसफुल रहा था.

लेकिन क्या आप जानते हैं इतनी तारीफों के बावजूद अदिति के करियर को ग्रोथ नहीं मिली है. उनके करियर को हीरामंडी से माइलेज नहीं मिली है.

लिली सिंह संग बातचीत में अदिति का दर्द छलका है. उन्होंने कहा- हीरामंडी के बाद सब अच्छा था. मुझे बहुत प्यार मिला.

लोगों ने मेरे काम की तारीफ की. सब कुछ मिला. तो क्या मैंने अपना नया शो या फिल्म भी साइन की है?

जवाब है- नहीं, अभी तक नहीं. अभी तक मैं नए प्रोजेक्ट का इंतजार कर रही हूं. मुझे हीरामंडी ने बहुत कुछ दिया. लेकिन हां, अभी भी मैं इंतजार कर रही हूं.

अदिति से पूछा गया क्या उन्हें लगा था हीरामंडी की सफलता के बाद वुमन सेंट्रिक शोज को बड़े बजट के साथ बनाया जाने लगेगा?

एक्ट्रेस ने कहा- नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता. लेकिन मैं ऐसा होने की उम्मीद जरूर करती हूं. आशा है चीजों में बदलाव आए.

वर्कफ्रंट पर, अदिति को सीरीज 'ओ साथी रे' में एक्टर अविनाश तिवारी संग देखा जाएगा. उनकी मूवी पारिवारिक मनोरंजन भी पाइपलाइन में है.