युवराज की आदतों से परेशान हुईं हेजल, फूटा गुस्सा, बोलीं- अब छुट्टी...

31 Jan 2026

PHOTO: Screengrab

हेजल का फूटा गुस्सा

एक्ट्रेस हेजल कीच और पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह फैन्स के चहेते कपल हैं. दोनों की जोड़ी फैन्स का दिल जीतने का कोई मौका नहीं छोड़ती है.

PHOTO: Instagram @hazelkeechofficial

हेजल से शादी के बाद युवराज की जिंदगी में कई बदलाव हैं, जिसके बारे में वो अकसर बात किया करते हैं.

PHOTO: Instagram @hazelkeechofficial

अब हेजल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो गुस्से में नजर आ रही हैं.

PHOTO: Instagram @hazelkeechofficial

हेजल युवराज से बात पर नाराज हैं कि वो हर जगह उनके आगे-पीछे नजर आ जाते हैं.

PHOTO: Screengrab 

एक्ट्रेस पति युवराज पर गुस्सा करते हुए कहती हैं कि मैं जहां भी जाती हूं युवी नजर आता है. आगे-पीछे हर जगह. घर के अंदर, घर के बाहर.

PHOTO: Instagram @hazelkeechofficial

हेजल ने कहा कि बहुत हो गया यार, अब युवी की तो छुट्टी. लेकिन हेजल के गुस्से को ज्यादा सीरियस नहीं लेना, क्योंकि उन्होंने ये बात मजाक में कही है.

PHOTO: Instagram @hazelkeechofficial

हेजल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैन्स को युवराज के लिए उनकी नाराजगी प्यारी लग रही है.

Video: Instagram @hazelkeechofficial

Read Next