1 Dec 2025
Photo: Instagram/@anjaliraghavonline
हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. वो बहुत लंबे समय से इंडस्ट्री में काम कर रही है.
Photo: Instagram/@anjaliraghavonline
बैकस्टेज डांसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली अंजली ने अपने गानों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है.
Photo: Instagram/@anjaliraghavonline
हाल ही में अंजलि राघव ने सिद्धार्थ कन्नन को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि इंडस्ट्री में शादीशुदा लड़कों का दूसरी लड़की के साथ अफेयर होने पर बात की.
Photo: Instagram/@anjaliraghavonline
इसके अलावा एक्ट्रेस ने भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर भी कहा कि शादीशुदा एक्टर भी सेट पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घूमते हैं.
Photo: Instagram/@anjaliraghavonline
अंजलि ने बताया, 'सेट पर एक्टर और डायरेक्टर अपनी गर्लफ्रेंड को साथ में रखते हैं. हरियाणवी इंडस्ट्री में ये काफी आम हो गया है. शादीशुदा होने के बाद भी हर किसी गर्लफ्रेंड हैं.'
Photo: Instagram/@anjaliraghavonline
बिना किसी का नाम लिए एक्ट्रेस ने कहा, 'उनकी पत्नियों को भी नहीं पता होता है कि उनकी गर्लफ्रेंड है और वो उनके साथ घूमते हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में भी ऐसा ही देखने को मिलता है.'
Photo: Instagram/@anjaliraghavonline
अंजलि ने इस दौरान एक कॉन्ट्रोवर्सी का जिक्र करते हुए कहा, 'एक सेट पर गर्लफ्रेंड और वाइफ के बीच झगड़ा हो गया था. हालांकि उस लड़के ने गर्लफ्रेंड का ही साथ दिया. उस समय जमकर ड्राम हुआ.'
Photo: Instagram/@anjaliraghavonline
बता दें कि अंजलि राघव ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर सॉन्ग्स दिए हैं. उन्होंने पतली कमर, 12 टिक्कड़, जलेबी जुड़ा, कोठे ऊपर कोठरी जैसे गानों से लोगों को दीवाना बनाया है.
Photo: Instagram/@anjaliraghavonline