28 DEC 2025
Photo: Instagram/pranjal_dahiya_
'मेरा बालम थानेदार' गाने से पॉपुलैरिटी बटोरने वाली प्रांजल दहिया की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके स्टेज शो को काफी लोग देखने पहुंचते हैं.
Photo: Instagram/pranjal_dahiya_
हरियाणा के सोनीपत शहर की रहने वाली प्रांजल अपने डांस मूव्स से दर्शकों को दीवाना बना लेती हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram/pranjal_dahiya_
दरअसल जब हरियाणवी स्टार स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं, तब ऑडियंस में से किसी ने उनके साथ कथित तौर पर बदतमीजी की.
Photo: Screengrab
बीच शो में ही उन्हें इस कदर गुस्सा आया कि उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस रोक दी. इतना ही नहीं उन्होंने अधेड़ उम्र के शख्स को सरेआम फटकार तक लगाई.
Photo: Screengrab
अपना शो रोकते हुए प्रांजल ने कहा, 'आप लोगों को सोचना चाहिए कि आपकी बहन-बेटी यहां खड़ी है, इसलिए ढंग से रहें.'
Photo: Screengrab
इसके बाद उन्होंने एक बूढ़े शख्स से कहा, 'ताऊ तू, मैं तेरी छोरी की उम्र की हूं. थोड़ा कंट्रोल में रहें.' इसके बाद दूसरे शख्स से कहा,'स्टेज पर न चढ़ें.'
Credit: Credit name
प्रांजल दहिया के गुस्से का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यूजर्स उन्हें अपना सपोर्ट दे रहे हैं.
Photo: Screengrab