22 OCT 2025
Photo: Instagram @harshaalimalhotra_03
सलमान खान स्टारर बजरंगी भाईजान फेम मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा 17 साल की उम्र में पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिंग और कथक भी सीख रही हैं.
Photo: Instagram @harshaalimalhotra_03
हर्षाली ने कथक सीखने में बहुत मेहनत की है, उन्हें 4 साल पूरे करने पर सर्टिफिकेट मिला, जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी फीलिंग्स बयां की.
Photo: Instagram @harshaalimalhotra_03
हर्षाली ने बताया कि कैसे इन चार सालों तक उन्होंने बिना रुके कथक की प्रैक्टिस की है, चाहे पैर में चोट क्यों ना लगी हो.
Photo: Instagram @harshaalimalhotra_03
हर्षाली ने लिखा- कथक के चार साल, चोट खाए पैरों, भूले हुए स्टेप्स और उन अनगिनत पलों के, जिन्होंने मुझे चुपचाप मजबूत बनाया.
Photo: Instagram @harshaalimalhotra_03
परीक्षाओं, शूट्स और डेडलाइन्स के बीच कहीं मैं अपना माध्यमा प्रथम का रिजल्ट लेने में देर करती रही लेकिन, जिंदगी बस आगे बढ़ती रही.
Photo: Instagram @harshaalimalhotra_03
लेकिन जब आखिरकार मैंने सर्टिफिकेट हाथ में लिया, तो लगा जैसे वक्त एक पल के लिए थम गया. हर ताल, हर चक्कर, और गुरुजी की हर छोटी-छोटी सुधार की बातें याद आने लगीं.
Photo: Instagram @harshaalimalhotra_03
गुरुजी के मार्गदर्शन में, कथक मेरे लिए सिर्फ एक नृत्य नहीं रहा, यह अनुशासन, सुंदरता और भक्ति की भाषा बन गया.
Photo: Instagram @harshaalimalhotra_03
यह सिर्फ एक सर्टिफिकेट नहीं है. यह मेरे जीवन का एक अध्याय है, जो लय, मेहनत और दिल की धड़कनों से लिखा गया है.
Photo: Instagram @harshaalimalhotra_03
हर्षाली ने आगे लिखा- मैं इस कला के लिए आभारी हूं, जो मुझे हमेशा जमीन से जोड़े रखती है और उन घुंघरुओं के लिए भी, जो मुझे मेरी रफ्तार कभी भूलने नहीं देते, भले ही जिंदगी कितनी भी तेज क्यों न भागे.
Photo: Instagram @harshaalimalhotra_03