31 Aug 2025
Photo: Instagram/@tanyamittalofficial/@Host_harsha
बिग बॉस 19 पहले दिन से ऑडियंस का काफी एंटरटेन कर रहा है. शो की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल इन दिनों अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं.
Photo: Instagram/@tanyamittalofficial
शो में तान्या हर दिन अपने बयानों से लोगों को चौंका रही हैं. उन्होंने ये तक कहा कि वो शो में 800 साड़ियां लेकर आई हैं. जिसके बाद लोग उनके बारे में बात कर रहे हैं.
Photo: Instagram/@tanyamittalofficial
वहीं इस बीच महाकुंभ की सबसे फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हर्षा रिछारिया ने तान्या मित्तल पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही उनके पहनावे को लेकर कमेंट किए हैं.
Photo: Instagram/@sanatani_harsha_richhariya
इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो में हर्षा रिछारिया ने तान्या मित्तल का वीडियो शेयर कर उन्हें धर्म का मजाक उड़ाने वाला बताया है, साथ ही संतों को लेकर भी बयान दिया.
Photo: Instagram/@sanatani_harsha_richhariya
हर्षा रिछारिया ने कहा, 'पहले के समय में हम जिसे MMS कहते थे, वो आज के वक्त इंस्टाग्राम पर 'गेट रेडी विद मी' हो गया है. साड़ी भले ही आप पहन रही हैं, लेकिन ब्लाउज आपके सारे बैकलेस हैं.'
Photo: Instagram/@sanatani_harsha_richhariya
इंफ्लुएंसर ने आगे कहा, 'आप शॉर्ट्स भी पहन रही हैं और फिर खुद को स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर कह रही हैं. कम से कम धर्म को नग्नता के नाम पर बदनाम तो मत करो. आप बिग बॉस में स्पिरिचुअल नजर नहीं आ रहीं'
Photo: Instagram/@sanatani_harsha_richhariya
'मुझे लगता है कि बिग बॉस मजाक बन कर रह गया है. अभी शो में रहते हुए तो आपको नहीं पता चल रहा होगा लेकिन जिस दिन आप शो से बाहर आएंगी आपको पता चलेगा कि आपकी असलियत पूरे देश के सामने आ गई है.'
Photo: Instagram/@sanatani_harsha_richhariya
हर्षा ने आगे कहा, 'तान्या कहती हैं कि मुझे सब बॉस-मैडम कहते हैं, मेरे साथ बॉडीगार्ड रहते हैं. जो धर्म से जुड़ा होता है, उसके अंदर अहंकार खत्म हो जाता है, वो ईश्वर का हो जाता है. आपमें धर्म जैसी कुछ चीज नहीं दिखी.
Photo: Instagram/@tanyamittalofficial
इसके अलावा हर्षा ने अपने कैप्शन में लिखा, 'अब कहां हैं वो लोग जिन्होंने मेरे ऊपर हमेशा टिप्पणी की. आज आप लोगो की आवाज क्यों नहीं आ रही पाखंड के खिलाफ, धर्म का मजाक बनाने के खिलाफ? आज नग्नता को लेकर क्यों आवाज नहीं उठ रही?
Photo: Instagram@sanatani_harsha_richhariya