24 DEC 2025
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
भारती सिंह दो बेटों की मां बन गई हैं. उन्होंने 19 दिसंबर को बेटे काजू को जन्म दिया था. हालांकि वो बेटी चाहती थीं.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
लेकिन बेटा होने पर भी वो खुश हैं. भारती ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में काजू की पहली झलक फैंस को दिखाई. हालांकि चेहरा अभी रिवील नहीं किया है.
Photo: Screengrab
2 दिन बाद बेटे को अपनी गोद में उठाकर भारती रो पड़ीं. वो अपने इमोशंस को कंट्रोल नहीं कर पाईं, बेटे को प्यार से निहारती और सीने से लगाती दिखीं.
Photo: Screengrab
व्लॉग में हर्ष ने एक ऐसी बात कही, जो फैंस के बीच काफी वायरल हो रही है. इससे यूजर्स को कपल के तीसरा बेबी प्लान करने का हिंट मिला.
Photo: Screengrab
भारती को अस्पताल की नर्स बताती हैं कि हर्ष ने उन्हें कहा है वो उन्हें अगले साल फिर मिलेंगे. वो भी बेटी के साथ.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
नर्स की ये बात सुनकर भारती ने मजे लिए. वो कहती हैं- तीसरा बच्चा मेरे साथ चाहिए या किसी और के साथ.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
व्लॉग में भारती का भी बेटी ना होने पर अफसोस दिखा. वो कहती हैं- मैं भी बेटी चाहती थी, लेकिन कोई नहीं, बेटा हुआ है तो हम खुश हैं.
Photo: Screengrab
अब देखना होगा भारती-हर्ष की मस्ती मजाक में कही ये बातें भविष्य में सही निकलती हैं या नहीं. फैंस फिलहाल कॉमेडियन के व्लॉग देखकर खुश हैं.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen