24 DEC 2025
Photo: Screengrab
कॉमेडियन भारती सिंह ने 19 दिसंबर को दूसरे बेटे काजू को जन्म दिया. मां बनने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है.
Photo: Screengrab
मगर भारती और हर्ष अपने नन्हे राजकुमार से मिल नहीं पाए थे, क्योंकि बेबी को डॉक्टर्स ने ऑब्जर्वेशन में रखा हुआ था.
Photo: Screengrab
अब दो दिन के लंबे इंतजार के बाद आखिर भारती को अपना नन्हा राजकुमार काजू मिल गया है.
Photo: Screengrab
काजू की पहली झलक पाकर भारती के आंसू नहीं रुके. वो काफी इमोशनल हो गईं. उन्होंने बेटे को खूब लाड किया.
Video: Instagram @bharti_family__
मगर अफसोस की बात ये है कि जब भारती को उनका नन्हा बेटा मिला तो उनके पति हर्ष अपने लाडले से मिल नहीं पाए.
Photo: Screengrab
हर्ष और गोला सुबह से हॉस्पिटल में काजू से मिलने का इंतजार कर रहे थे. मगर जब हर्ष और गोला बच्चे का इंतजार करते-करते हॉस्पिटल से घर चले गए तब डॉक्टर्स ने भारती को काजू को सौंपा.
Photo: Screengrab
नन्हे बेटे को देख भारती रो पड़ीं. उन्हें इस बात का अफसोस हुआ कि उनके पति हर्ष और बेटा गोला काजू से मिल नहीं पाए.
Photo: Screengrab
बेटे की पहली झलक दिखाते हुए भारती बोलीं- काश काजू पहले आ जाता तो वो दोनों भी देख लेते.
Photo: Screengrab
हालांकि, भारती ने अभी अपने लाडले का चेहरा रिवील नहीं किया है, लेकिन उन्होंने ये बताया है कि उनका बेटा बहुत प्यारा और बहुत हेल्दी है.
Photo: Screengrab