2 दिन इंतजार के बाद भी हर्ष ने नहीं देखी बेटे 'काजू' की झलक, ये देखकर रो पड़ीं भारती

24 DEC 2025

Photo: Screengrab

कॉमेडियन भारती सिंह ने 19 दिसंबर को दूसरे बेटे काजू को जन्म दिया. मां बनने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. 

'काजू' को देख रो पड़ीं भारती

Photo: Screengrab

मगर भारती और हर्ष अपने नन्हे राजकुमार से मिल नहीं पाए थे, क्योंकि बेबी को डॉक्टर्स ने ऑब्जर्वेशन में रखा हुआ था. 

Photo: Screengrab

अब दो दिन के लंबे इंतजार के बाद आखिर भारती को अपना नन्हा राजकुमार काजू मिल गया है.

Photo: Screengrab

काजू की पहली झलक पाकर भारती के आंसू नहीं रुके. वो काफी इमोशनल हो गईं. उन्होंने बेटे को खूब लाड किया. 

Video: Instagram @bharti_family__

मगर अफसोस की बात ये है कि जब भारती को उनका नन्हा बेटा मिला तो उनके पति हर्ष अपने लाडले से मिल नहीं पाए. 

Photo: Screengrab

हर्ष और गोला सुबह से हॉस्पिटल में काजू से मिलने का इंतजार कर रहे थे. मगर जब हर्ष और गोला बच्चे का इंतजार करते-करते हॉस्पिटल से घर चले गए तब डॉक्टर्स ने भारती को काजू को सौंपा. 

Photo: Screengrab

नन्हे बेटे को देख भारती रो पड़ीं. उन्हें इस बात का अफसोस हुआ कि उनके पति हर्ष और बेटा गोला काजू से मिल नहीं पाए. 

Photo: Screengrab

बेटे की पहली झलक दिखाते हुए भारती बोलीं- काश काजू पहले आ जाता तो वो दोनों भी देख लेते.

Photo: Screengrab

हालांकि, भारती ने अभी अपने लाडले का चेहरा रिवील नहीं किया है, लेकिन उन्होंने ये बताया है कि उनका बेटा बहुत प्यारा और बहुत हेल्दी है. 

Photo: Screengrab