18 NOV 2025
Photo: Instagram @realharshgujral
'कौन बनेगा करोड़पति' में स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने आकर धमाल मचाया था. अपनी कॉमेडी से उन्होंने बिग बी को खूब हंसाया.
Photo: Instagram @realharshgujral
उनका एक वीडियो सामने आया है जहां हर्ष बिग बी के सामने स्टैंडअप करते दिखे. हर्ष ने बिग बी की फिल्म बागबान का जिक्र किया.
Photo: Instagram @realharshgujral
वो कहते हैं- मुझे आपसे शिकायत है क्यों की आपने वो फिल्म? इंडिया के बच्चों को दो फिल्मों से डराया जाता है. रात में वीराना से और दिन में बागबान से.
Photo: Instagram @sonytvofficial
जब आपके उस फिल्म (बागबान) में चारों बच्चे खराब ही निकल गए थे तो इसमें हमारी क्या गलती है? आप सोचो आपका नाम अमिताभ बच्चन है...
Photo: Instagram @realharshgujral
''अगर आपके चारों बच्चे खराब निकल सकते हैं तो मेरे पिताजी का नाम बाबूलाल है.'' हर्ष की कॉमेडी सुन बिग बी की हंसी नहीं रुकती.
Photo: Instagram @sonytvofficial
बागबान देखने के बाद मेरे पिता ने मुझसे कहा- तुम्हारी नजर प्रॉपर्टी पर है. तुम्हारी नजर इस घर पर है. वो फालतू बातें करने लगे. तब मैंने कहा- हम रेंट पर रहते हैं.
Photo: Instagram @realharshgujral
हर्ष ने कहा कि अमिताभ के ढाई-तीन हजार डुप्लीकेट मार्केट में घूम रहे हैं. कानपुर में मैंने साढ़े 4 फुट का अमिताभ देखा. मैंने उससे पूछा तेरा बच्चन कहां है?
Photo: Instagram @sonytvofficial
हर्ष ने शो में आकर समां बांध दिया. उनका स्टैंडअप एक्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बिग बी से मिलने के मोमेंट को हर्ष ने ड्रीम बताया है.
Photo: Instagram @realharshgujral