करोड़पति कॉमेडियन ने बनाया घर, नाम रखा 'सविता निवास', दिखाई झलक

5 Oct 2025

Photo: Instagram @realharshgujral

स्टैंडअप कॉमेडियन और यूट्यूबर हर्ष गुजराल ने नया घर बनाया है. इसकी एक झलक कॉमेडियन ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

हर्ष ने बनाया घर

Photo: Instagram @realharshgujral

इसी के साथ नाम का नाम भी रिवील किया है. जो उन्होंने मां के नाम पर रखा है. हर्ष ने स्पेशली ड्रॉइंग रूम की तस्वीरें शेयर की हैं. 

Photo: Instagram @realharshgujral

इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि काफी ट्रैडिशनल टच घर को दिया गया है. वॉल्स पर एसीमेट्रिक आर्ट की गई है. 

Photo: Instagram @realharshgujral

सोफे को डिजाइनर लुक दिया है. सेंटर टेबल ऑफ व्हाइट और गोल्डन प्लस टीक फिनिश में लगाई गई है. सीलिंग पर भी आर्ट की गई है. 

Photo: Instagram @realharshgujral

हर्ष ने येलो लाइट्स लगाकर ड्रॉइंग रूम का लुक कम्प्लीट किया है. इसी के साथ कैप्शन में मेनशन किया है कि ये उनकी लाइफ का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट था.

Photo: Instagram @realharshgujral

हर्ष ने लिखा- लाइफ का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट था ये 'मां बाप के लिए घर' बनाना और ऐसा बन जाएगा कि सोचा ही नहीं था.

Photo: Instagram @realharshgujral

आप सभी का मेरी मां के नाम के घर के एड्रेस पर स्वागत है, जिसका नाम हम लोगों ने 'सविता निवास' रखा है. फैन्स हर्ष को बधाई दे रहे हैं.

Photo: Instagram @realharshgujral