10 Oct 2025
Photo: Yogen Shah
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या क्रिकेट की पिच पर तो लोगों को अपना दीवाना बनाते आए ही हैं. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के चर्चे भी कम नहीं रहे.
Photo: Instagram @hardikpandya93
हार्दिक का नाम अभी तक कई लड़कियों संग जुड़ चुका है. वो नताशा स्टेनकोविक संग शादीशुदा जीवन भी बिता चुके हैं. लेकिन उनका वो रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया.
Photo: Instagram @hardikpandya93
फिर उनका नाम एक्ट्रेस-मॉडल जैस्मिन वालिया संग जुड़ा. दोनों ने एक-दूसरे को काफी समय तक डेट किया. मगर वो रिलेशनशिप भी ज्यादा समय टिक नहीं पाया. अब खबर है कि क्रिकेटर एक बार फिर प्यार में हैं.
Photo: Instagram @hardikpandya93/jasminwalia
हार्दिक पंड्या इन दिनों मॉडल माहिका शर्मा को डेट कर रहे हैं. दोनों हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर भी स्पॉट हुए जहां क्रिकेटर का कूल अंदाज तो दिखा ही, लेकिन साथ ही एक पोजेसिव साइड भी नजर आया.
Photo: Yogen Shah
हार्दिक अपनी पीली लेम्बोर्गिनी उरुस गाड़ी से उतरे, जिसके बाद उन्होंने माहिका की तरफ देखा और उन्हें एयरपोर्ट की तरफ गाइड किया. दोनों इस दौरान ब्लैक आउटफिट में ट्यूनिंग करते नजर आए.
Photo: Yogen Shah
ये पहला मौका है जब हार्दिक और माहिका एकसाथ पब्लिकली स्पॉट हुए हैं. दोनों का रिलेशनशिप कुछ समय पहले ही शुरू हुआ. फैंस इससे पहले कई बार क्रिकेटर को मॉडल संग उनकी इंस्टा स्टोरी में स्पॉट कर चुके हैं.
Photo: Yogen Shah
बता दें कि हार्दिक पंड्या एक बेटे अगस्तय के पिता भी हैं. वो अपनी एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक संग बेटे को बड़ा कर रहे हैं. क्रिकेटर कई बार बेटे पर प्यार लुटाते भी दिखाई दिए हैं.
Photo: Instagram @hardikpandya93