बेटे की परवरिश में बिजी हार्दिक की Ex वाइफ, शेयर किया क्यूट वीडियो, फैंस बोले- बेस्ट मॉम...

08 Nov 2025

Photo: Instagram @natasastankovic__

क्रिकेटर हार्दिक पंड्या इन दिनों अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वो मॉडल माहिका शर्मा संग रिलेशनशिप में हैं.

हार्दिक पंड्या की एक्स वाइफ

Photo: Instagram @hardikpandya93

हार्दिक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कई फोटोज भी पोस्ट कर चुके हैं. दोनों का प्यार काफी चर्चा में रहता है. लेकिन इसी बीच क्रिकेटर की एक्स वाइफ एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक भी ट्रेंड में रहती हैं.

Photo: Instagram @hardikpandya93

नताशा अपनी फोटोज से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. इस बार एक्ट्रेस ने फैंस को उनकी तारीफ करने का मौका दिया है. नताशा ने अपने बेटे अगस्त्य संग एक वीडियो पोस्ट किया है.

Photo: Instagram @natasastankovic__

अगस्त्य एक तरफ अपनी मां नताशा के बाल संवारने की कोशिश में लगे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस आराम से बैठकर अपने बेटे को उनके बालों से खेलने दे रही हैं. 

Video: Instagram @natasastankovic__

बीच-बीच में अगस्त्य अपनी क्यूट हरकतों से नताशा को हंसाते रहते हैं. इसी दौरान एक्ट्रेस बैकग्राउंड में गाना लगाकर झूम रही हैं. नताशा ने अपने बेटे को उनका प्यारा हेयरस्टाइलिस्ट बताया है.

Photo: Screengrab

फैंस को नताशा का ये वीडियो बेहद पसंद आया है. उन्हें एक्ट्रेस पर गर्व है कि वो अपने बेटे अगस्त्य की परवरिश कर रही हैं. मां नताशा के लिए अगस्त्य का प्यार देखकर फैंस का दिल पिघला है.

Photo: Instagram @natasastankovic__

बता दें कि नताशा और हार्दिक के बेटे का जन्म साल 2020 में हुआ था. इसी साल दोनों की शादी भी हुई थी. हालांकि साल 2024 में दोनों की रास्ते अलग हो गए. 

Photo: Instagram @hardikpandya93