कौन है 24 साल की ये ग्लैमरस हसीना? हार्दिक संग अफेयर की चर्चा, पेरेंट्स के खिलाफ जाकर बनी मॉडल

17 SEP 2025

Photos: Instagram @hardikpandya93 @mahiekasharma

इंडियन स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या एक बार फिर अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. हार्दिक पंड्या का नाम अब मॉडल और एक्ट्रेस माहिका शर्मा संग जुड़ रहा है.

कौन हैं हार्दिक की रूमर्ड GF?

Photos: Instagram @hardikpandya93 @mahiekasharma

नताशा स्टेनकोविक संग तलाक के बाद हार्दिक का नाम सिंगर जैस्मिन वालिया संग जुड़ा था. जैस्मिन को कई दफा मैच में हार्दिक को चीयर करते हुए भी स्पॉट किया गया था. 

Photos: Instagram @hardikpandya93

मगर फिर अचानक दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपनी डेटिंग को कंफर्म नहीं किया था. 

Photos: Instagram @hardikpandya93

मगर तलाक और ब्रेकअप के बाद हार्दिक का नाम अब एक्ट्रेस माहिका शर्मा संग जुड़ रहा है. दोनों के डेटिंग की चर्चा जोरों-शोरों से हो रही है.  

Photos: Instagram @hardikpandya93

हालांकि, हार्दिक और माहिका ने अब तक अपने अफेयर को कंफर्म नहीं किया है. मगर फिर भी लोग ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर माहिका कौन हैं और क्या करती हैं? तो चलिए जानते हैं...

Photos: Instagram @hardikpandya93

हार्दिक पंड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा 24 साल की हैं. वो दिल्ली की रहने वाली हैं. उन्होंने इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में ग्रेजुएशन किया है. 

Photos: Instagram @mahiekasharma

पढ़ाई पूरी करने के बाद माहिका ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. वो कई जाने-माने डिजाइनर्स के लिए रैम्प वॉक कर चुकी हैं. 

Photos: Instagram @mahiekasharma

वो कई म्यूजिक वीडियो में दिखाई दे चुकी हैं. कई फिल्मों में उन्होंने छोटे रोल भी किए हैं. वो कई बड़े ब्रांड्स के साथ भी काम कर चुकी हैं. 

Photos: Instagram @mahiekasharma

साल 2024 में माहिका ने इंडियन फैशन अवॉर्ड्स में 'मॉडल ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड जीता था.

Photos: Instagram @mahiekasharma

रिपोर्ट्स की मानें तो माहिका पढ़ाई में काफी अच्छी थीं. उनके पेरेंट्स उन्हें डॉक्टर या इंजीनियर बनाना चाहते थे. लेकिन माहिका हमेशा से मॉडलिंग में करियर बनाना चाहती थीं और उन्होंने अपने दिल की बात सुनी. 

Photos: Instagram @mahiekasharma

मॉडलिंग और एक्टिंग के अलावा माहिका एक फिटनेस फ्रीक भी हैं. उन्होंने कॉलेज के बाद योग टीचर ट्रेनिंग ली थी. वो एक प्रोफेशनल योग इंस्ट्रक्टर भी हैं.  

Photos: Instagram @mahiekasharma

मॉडलिंग इंडस्ट्री में माहिका का बड़ा नाम है. वो इंडिया की टॉप मॉडल्स में गिनी जाती हैं.

Photos: Instagram @mahiekasharma

माहिका काफी ग्लैमरस हैं. उनके बोल्ड और किलर लुक्स सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. फैंस के बीच वो काफी पॉपुलर हैं. 

Photos: Instagram @mahiekasharma