Top News: हार्दिक ने गर्लफ्रेंड को किया Kiss, 4 साल बाद पति से तलाक लेंगी ऐश्वर्या?

8 NOV 2025

Photo: Instagram @hardikpandya93

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में बिग बॉस, नागिन 7 और बिहार चुनाव में उतरे भोजपुरी स्टार्स की चर्चा रही. कटरीना कैफ मां बनीं. जानें और क्या खास हुआ.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

Photo: Instagram @singhpawan999

प्रियंका चाहर चौधरी अगली नागिन होंगी. नागिन 7 की वो लीड एक्ट्रेस हैं. बिग बॉस में एकता कपूर ने प्रियंका की कास्टिंग का खुलासा किया.

Photo: Instagram @priyankachaharchoudhary

पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि वो उनके फैमिली मैटर में ना पड़े. अगर वो बोलेंगे तो खेसारी घर पर भी अपना मुंह नहीं दिखा पाएंगे.

Photo: Instagram @singhpawan999

बिग बॉस में प्रणित मोरे की री-एंट्री हुई है. घर में गौरव खन्ना छाए हुए हैं. वो फिनाले के करीब पहुंचकर एग्रेसिव हो गए हैं. फैंस उन्हें शो का विनर बता रहे हैं.

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial

हार्दिक पंड्या की उनकी गर्लफ्रेंड संग रोमांटिक फोटोज ने इंटरनेट पर तबाही मचाई. कपल ने एक दूसरे को kiss किया. साथ में वेकेशन एंजॉय किया.

Photo: Instagram @hardikpandya93

पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने खुद को अभागिन बताया. उनके मुताबिक, वो पति के होते हुए भी विधवा जैसी जिंदगी जी रही हैं. उन्होंने अपनी किस्मत को कोसा.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

सुनीता आहूजा ने एक पॉडकास्ट में अपने फैमिली पंडित पर निशाना साधा था. कहा था कि वो लाखों लेकर पूजा करते हैं. पत्नी के इस बयान पर गोविंदा ने हाथ जोड़कर माफी मांगी.

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

इस हफ्ते यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म हक रिलीज हुई है. इसे क्रिटिक्स ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. फिल्म की कहानी और कलाकारों के काम की तारीफ हो रही है.

Photo: Instagram @yamigautam

बॉलीवुड डीवा कटरीना कैफ मां बन गई हैं. 42 की उम्र में कटरीना ने बेटे को जन्म दिया है. 7 नवंबर को उनका लाडला इस दुनिया में आया. फैंस और सेलेब्स ने कटरीना को बधाई दी है.

Photo: Instagram @katrinakaif

टीवी के फेवरेट कपल ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की शादी खतरे में है. रिपोर्ट हैं कि लंबे समय तक अलग रहने के बाद कानूनी तौर पर तलाक लेने के लिए उन्होंने कोर्ट में अर्जी डाली है.

Photo: Instagram @aisharma812

पूर्व एक्ट्रेस और गायिका सुलक्षणा पंडित का निधन हो गया है. वे 71 साल की थीं.  वो शोबिज सालों पहले छोड़ चुकी थीं.

(Photo: Screengrab)