19 Dec 2025
PHOTO: Screengrab
इंडियन क्रिकेट टीम टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी है.
PHOTO: Instagram @hardikpandya93
सोशल मीडिया पर इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हार्दिक पंड्या अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा संग दिख रहे हैं.
PHOTO: Screengrab
अहमदाबाद की जमीन पर हार्दिक अपनी गर्लफ्रेंड के कंधे पर हाथ रखकर चलते हुए नजर आए. कपल के बीच कुछ बातचीज भी हुई.
PHOTO: Screengrab
पहले तो माहिका, हार्दिक के साथ चहकती दिखीं. लेकिन फिर अचानक उनके चेहरे पर मायूसी छा जाती है.
PHOTO: Screengrab
असल में हुआ ये कि सारे खिलाड़ियों को बस में बैठकर होटल के लिए रवाना होना था. ऐसे में हार्दिक ने माहिका को कार से होटल भेजा.
PHOTO: Screengrab
वो खुद बाकी खिलाड़ियों के साथ बस से होटल के लिए निकले. इस दौरान माहिका के चेहरे पर उदासी दिखाई दी.
PHOTO: Screengrab
सोशल मीडिया पर माहिका और हार्दिक का ये वीडिया वायरल हो रहा है. फैन्स कयास लगा रहे हैं कि माहिका, हार्दिक के साथ जाना चाहती थीं. इसलिए उन्हें उनसे अलग होकर अच्छा नहीं लगा.
Video: India Today
ये भी कहा जा रहा कि माहिका और हार्दिक सगाई कर चुके हैं. इसलिए दोनों साथ में अहमदाबाद पहुंचे हैं. फिलहाल ये सारे कयास हैं. सच तो माहिका और हार्दिक जानते हैं.
PHOTO: Instagram @hardikpandya93