आधी रात को GF माहिका संग ड्राइव पर निकले हार्दिक, मनाया जीत का जश्न

20 Dec 2025

PHOTO: Screengrab

भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में बड़ी जीत हासिल की.

GF संग ड्राइव पर निकले हार्दिक

PHOTO: Screengrab

क्रिकेट के मैदान पर हार्दिक पंड्या ने अपनी धुंआधार परफॉर्मेंस से फैन्स को खुश कर दिया. उन्होंने 16 गेंदों में रिकॉर्ड तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली.

PHOTO: Instagram @hardikpandya93

मैच से पहले उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से वादा किया था कि वो पहली गेंद पर छक्का जडेंगे. उन्होंने माहिका से किया वादा पूरा किया और पहली गेंद पर छक्का जड़ा.

PHOTO: Instagram @hardikpandya93

क्रिकेट के मैदान पर मिली जीत के बाद हार्दिक बेहद खुश नजर आए और आधी रात को माहिका के साथ लॉन्ग ड्राइव पर निकल पड़े.

PHOTO: Screengrab

वीडियो में हार्दिक गाड़ी चलाते हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे के एक्सप्रेशन बता रहे हैं कि उन्हें अपनी जीत पर गर्व है.

PHOTO: Screengrab

यादगार लम्हे को वो अपनी गर्लफ्रेंड माहिका संग शेयर करते दिखे. हार्दिक की खुशी माहिका के लिए उनका प्यार बयां कर रही है.

Video: Instagram @hardikpandya93

फैन्स ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कहा कि रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद ऐसा जश्न तो बनता है. 

PHOTO: Instagram @hardikpandya93