5 NOV 2025
Photo: Instagram @hardikpandya93
हार्दिक पंड्या अपनी लवलाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. तलाक, फिर गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया संग ब्रेकअप के बाद वो माहिका शर्मा के प्यार में हैं.
Photo: Instagram @hardikpandya93
दोनों हैप्पी स्पेस में हैं. अपने रिलेशन को खूब एंजॉय कर रहे हैं. हार्दिक और माहिका सोशल मीडिया पर अक्सर रोमांटिक पोज शेयर करते हैं.
Photo: Instagram @hardikpandya93
हार्दिक ने मंगलवार को लेडीलव संग लैविश हॉलिडे की फोटोज को पोस्ट किया है. इसमें हार्दिक के बेटे अगस्तया की भी झलक देखने को मिलती है.
Photo: Instagram @hardikpandya93
फोटो डंप में हार्दिक का रोमांटिक अंदाज दिखा. एक फोटो में फोन वॉलपेपर शेयर किया है. जिसमें कपल समंदर के अंदर रोमांस करता नजर आया.
Photo: Instagram @hardikpandya93
वेकेशन पर हार्दिक ने फादरहुड ड्यूटी को जारी रखा. बेटे अगस्त्या संग फेसटाइम करते हुए उन्होंने अपनी झलक दिखाई. बाप-बेटे का बॉन्ड काफी पसंद किया गया.
Photo: Instagram @hardikpandya93
एक वीडियो में हार्दिक और माहिका मिलकर अपनी गाड़ी को साफ कर रहे हैं. कपल ने साथ में एंजॉय किया. उन्होंने kiss भी किया.
Photo: Instagram @hardikpandya93
कपल ने लॉन्ग ड्राइव का मजा लिया. क्रिकेटर ने गर्लफ्रेंड संग सुकून के पल बिताए. फैंस ने दोनों की जोड़ी को हिट बताया है.
Photo: Instagram @hardikpandya93
हार्दिक की शादी एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से 2020 में हुई थी. उनका 1 बेटा है. ये शादी 4 साल चली. जुलाई 2024 में उनका तलाक हो गया था.
Photo: Instagram @hardikpandya93