14 OCT 2025
Photo: Instagram @hardikpandya93
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की जिंदगी में नए प्यार की एंट्री हो चुकी है. वो फेमस मॉडल माहिका शर्मा को डेट कर रहे हैं.
Photo: Instagram @hardikpandya93
हार्दिक ने बीते दिनों अपने जन्मदिन पर माहिका संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया.
Photo: Instagram @hardikpandya93
हार्दिक फिलहाल गर्लफ्रेंड संग रोमांटिक वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. माहिका ने वेकेशन से कुछ नए पोस्ट शेयर किए हैं.
Photo: Instagram @mahiekasharma
एक तस्वीर में माहिका अपने सपनों के राजकुमार हार्दिक पंड्या का हाथ थामे नजर आ रही हैं. दोनों एक दूसरे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखे.
Photo: Instagram @mahiekasharma
कुछ तस्वीरों में माहिका लजीज पकवान एन्जॉय करती नजर आईं. उनकी पोस्ट देखकर लग रहा है कि वो हर पल को खुलकर जी रही हैं.
Photo: Instagram @mahiekasharma
माहिका ने वॉटर विला से अपनी कुछ सोलो तस्वीरें भी शेयर की हैं. एक फोटो में वो व्हाइट शॉर्ट ड्रेस पहने खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठाती दिखीं.
Photo: Instagram @mahiekasharma
माहिका ने मस्टर्ड कलर की ड्रेस में भी अपनी किलर तस्वीरें शेयर की हैं. फैंस का मानना है कि हार्दिक ने ही माहिका की फोटोज क्लिक की हैं.
Photo: Instagram @mahiekasharma
सोशल मीडिया पर माहिका शर्मा की लेटेस्ट तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फैंस कपल पर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें अपनी ब्लेसिंग्स दे रहे हैं.
Photo: Instagram @mahiekasharma