6 Dec 2025
PHOTO: Instagram @hardikpandya93
नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद हार्दिक पंड्या एक्ट्रेस-मॉडल माहिका शर्मा को डेट कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले क्रिकेटर ने माहिका संग अपना रिश्ता ऑफिशियल किया.
PHOTO: Instagram @hardikpandya93
हार्दिक और माहिका सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियोज के जरिए फैन्स का दिल जीतते रहते हैं.
PHOTO: Instagram @hardikpandya93
अब दोनों को साथ में जिम और वर्कआउट करते देखा गया. हार्दिक-माहिका साथ में वर्कआउट करके एक-दूसरे को फिट रहने के लिए मोटिवेट करते दिखे.
PHOTO: Instagram @hardikpandya93
तस्वीर में माहिका अपने एब्स फ्लॉन्ट करती दिखीं. हार्दिक, जिम में माहिका को निहारते नजर आए.
PHOTO: Instagram @hardikpandya93
वीडियो में माहिका और हार्दिक साथ में वर्कआउट एंजॉय करते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं, वर्कआफउ करते-करते माहिका, हार्दिक को माथे पर Kiss कर लेती हैं.
PHOTO: Instagram @hardikpandya93
गर्लफ्रेंड का प्यार देखकर हार्दिक की हंसी छूट जाती है. हार्दिक और माहिका का मस्तीभरा वर्कआउट वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.
PHOTO: Instagram @hardikpandya93
कुछ दिन पहले माहिका और हार्दिक की सगाई की खबरें भी उड़ी थीं, जिसे एक्ट्रेस ने सिर्फ अफवाह बताया.
PHOTO: Instagram @hardikpandya93