26 Dec 2025
PHOTO: Screengrab
नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद हार्दिक पंड्या, एक्ट्रेस-मॉडल माहिका शर्मा को डेट कर रहे हैं.
PHOTO: Screengrab
हार्दिक और माहिका अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर चुके हैं. एयरपोर्ट हो, इवेंट हो या क्रिकेट का मैदान, अब हार्दिक और माहिका हर जगह साथ दिखते हैं.
PHOTO: Screengrab
हाल ही में कपल को सूरत की एक शादी में साथ देखा गया. वेडिंग पर हार्दिक और माहिक रेड कलर के आउटउिट में ट्विनिंग करते दिखे.
PHOTO: Screengrab
हार्दिक ने रेड शिमरी कुर्ता-पायजामा पहना था. माहिका रेड साड़ी में कहर ढाती दिखीं.
PHOTO: Screengrab
गर्लफ्रेंड माहिका का हाथ थामकर हार्दिक शादी के वेन्यू पर पहुंचे. उन्होंने भीड़ में माहिका को पूरी तरह से प्रोटेक्ट किया.
PHOTO: Screengrab
हार्दिक जिस तरह माहिका का ख्याल रखते हैं, उससे साफ पता चलता है कि दोनों का रिश्ता कितना गहरा हो चुका है.
Video: Social Media
फैन्स दोनों को साथ देखकर खुश हैं. एक फैन्स ने लिखा कि जोड़ी हिट है. दूसरे ने कहा कि क्यूट कपल. अन्य ने लिखा कि हार्दिक, माहिका से शादी कर लो.
PHOTO: Screengrab